Hindi

करीना कपूर जैसा पहनना है हॉट कॉर्सेट ब्लाउज? सीख लें Styling Tips

Hindi

कॉर्सेट ब्लाउज में लगीं हॉट

करीना कपूर ने हाल ही में आइवरी साड़ी के साथ एक स्ट्रैपलेस कॉर्सेट ब्लाउज पहनकर सबका ध्यान खींच लिया। जिस पर खूबसूरत सिल्वर शिमर एक्सेंट था। ये पीस उनकी बॉडी पर परफेक्ट लग रहा था। 

Image credits: rhea kapoor/instagram
Hindi

कॉर्सेट ब्लाउज स्टाइलिंग टिप्स

अगर आप भी ऐसा स्टाइलिश कॉर्सेट ब्लाउज एकदम सही फिटिंग के साथ वियर करना चाहती हैं तो यहां जान लें इसे सही तरीके से वियर करने की बेस्ट स्टाइलिंग टिप्स।

Image credits: rhea kapoor/instagram
Hindi

फिटिंग सबसे ज्यादा जरूरी

कॉर्सेट ब्लाउज में कमर और चेस्ट पर फिटिंग होती है। इसमें प्लास्टिक या मेटल की स्ट्रिप्स डालते हैं, जिसे बोनिंग कहते हैं। जो बॉडी को फिट देता है। पीछे लेस या जिप की फिटिंग लगवाएं।

Image credits: rhea kapoor/instagram
Hindi

कॉर्सेट ब्लाउज का फैब्रिक

कॉर्सेट ब्लाउज बनाने के लिए सिल्क, कॉटन और वेलवेट जैसे मजबूत और टिकाऊ फैब्रिक अच्छे होते हैं, क्योंकि ये शरीर के हिसाब से ढलते हैं और शेप सही बनाते हैं। जॉर्जेट या शिफॉन ना चुनें।

Image credits: rhea kapoor/instagram
Hindi

सही अंडरगार्मेंट्स का सिलेक्शन

कॉर्सेट ब्लाउज पहनते समय strapless या बिना वायर वाली ब्रा पहनना बेस्ट है, ताकि स्ट्रक्चर साफ-सुथरा दिखे। कुछ कॉर्सेट ब्लाउज पहले से ही मोल्डेड कप्स और पैडिंग के साथ आते हैं।

Image credits: rhea kapoor/instagram
Hindi

स्टाइलिंग के टिप्स

कॉर्सेट ब्लाउज साड़ी के साथ बहुत स्टाइलिश और मॉडर्न लगता है। इसे साड़ी के पल्लू के साथ बैलेंस करके पहनें। वहीं लहंगे के साथ तब पहनें जब आप एक ग्लैमरस और बॉडी-कॉन लुक चाहती हैं।

Image credits: rhea kapoor/instagram

असली चांदी से लेकर गोल्डन जरी तक, चुनें करीना कपूर से 5 गजब साड़ी Look

50s में लगेंगी नई दुल्हन, जब करवाचौथ पर चुनेंगी Wamiqa Gabbi से ब्लाउज

TV की सीता सी लगेंगी गुणवान+संस्कारी, चुनें Debina Bonnerjee सी साड़ी

फेस्टिव लुक में जान डाल देंगी Shehnaaz Gill सी 7 साड़ी, ऐसे करें Try