करीना कपूर ने हाल ही में आइवरी साड़ी के साथ एक स्ट्रैपलेस कॉर्सेट ब्लाउज पहनकर सबका ध्यान खींच लिया। जिस पर खूबसूरत सिल्वर शिमर एक्सेंट था। ये पीस उनकी बॉडी पर परफेक्ट लग रहा था।
अगर आप भी ऐसा स्टाइलिश कॉर्सेट ब्लाउज एकदम सही फिटिंग के साथ वियर करना चाहती हैं तो यहां जान लें इसे सही तरीके से वियर करने की बेस्ट स्टाइलिंग टिप्स।
कॉर्सेट ब्लाउज में कमर और चेस्ट पर फिटिंग होती है। इसमें प्लास्टिक या मेटल की स्ट्रिप्स डालते हैं, जिसे बोनिंग कहते हैं। जो बॉडी को फिट देता है। पीछे लेस या जिप की फिटिंग लगवाएं।
कॉर्सेट ब्लाउज बनाने के लिए सिल्क, कॉटन और वेलवेट जैसे मजबूत और टिकाऊ फैब्रिक अच्छे होते हैं, क्योंकि ये शरीर के हिसाब से ढलते हैं और शेप सही बनाते हैं। जॉर्जेट या शिफॉन ना चुनें।
कॉर्सेट ब्लाउज पहनते समय strapless या बिना वायर वाली ब्रा पहनना बेस्ट है, ताकि स्ट्रक्चर साफ-सुथरा दिखे। कुछ कॉर्सेट ब्लाउज पहले से ही मोल्डेड कप्स और पैडिंग के साथ आते हैं।
कॉर्सेट ब्लाउज साड़ी के साथ बहुत स्टाइलिश और मॉडर्न लगता है। इसे साड़ी के पल्लू के साथ बैलेंस करके पहनें। वहीं लहंगे के साथ तब पहनें जब आप एक ग्लैमरस और बॉडी-कॉन लुक चाहती हैं।