Hindi

TV की सीता सी लगेंगी गुणवान+संस्कारी, चुनें Debina Bonnerjee सी साड़ी

Hindi

बूटा और नक्शी बॉर्डर कॉटन साड़ी

हाल ही में एक्ट्रेस देबीना बनर्जी बूटा और नक्शी बॉर्डर कॉटन साड़ी पहन बेटियों संग बंगाली अंदाज में स्पॉट हुई। दुर्गा पूजा के लिए आप देबीना की इस साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड मल्टीकलक साड़ी

देबीना बनर्जी ने प्रिंटेड मल्टी कलर सिल्क साड़ी पहनी है जो की स्लीवलेस मैचिंग ब्लाउज के साथ जबरदस्त लुक दे रही है। आप भी देबीना जैसी सिल्क साड़ी पसंद कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन सिल्वर साड़ी

फेस्टिवल में अगर गॉर्जियस लुक चाहिए तो नीली, लाल, पीली, साड़ी से हटकर सीक्वेंस सिल्वर कलर साड़ी पहन सकती हैं। सिल्वर कलर के साथ कंट्रास्ट पिंक ब्लाउज मैच करके देखें। 

Image credits: instagram
Hindi

रेड कॉटन-सिल्क साड़ी

सिंपल जरी वर्क से सजी रेट कॉटन सिल्क साड़ी दुर्गा पूजा से लेकर दिवाली तक में आपके लुक को एनहेंस करेगी। आप चाहें तो हैवी एंब्रॉयडरी पसंद कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन रेड साड़ी

अगर आपके वार्डरोब में रेड कलर की प्लेन साड़ी रखी है तो उसे हैवी सीक्वेन वर्क वाले ब्लाउज के साथ पेयर करें। आपका लुक चमक जाएगा। साथ में गोल्ड चोकर जरूर पेयर करें। 

Image credits: instagram
Hindi

रफल ग्रीन साड़ी

प्रिंटेड साड़ी में अगर फैंसी लुक चाहिए तो देबीना बनर्जी के तरह साथ में ट्यूब सीक्वेन ब्लाउज पेयर करें। स्टेटमेंट ईयरिंग्स संग खूबसूरत दिखें। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड मैरून सिल्क साड़ी

आप प्रिंटेड साड़ियों को बैकलेस ब्लाउज संग पहन फेस्टिवल के रंग में रंग जाएंगी। प्रिंटेड साड़ियों के साथ प्लेन ब्लाउज आपको सोबर लुक देंगे। 

Image credits: instagram

फेस्टिव लुक में जान डाल देंगी Shehnaaz Gill सी 7 साड़ी, ऐसे करें Try

Hairstyle के आगे साड़ी दिखेगी फींकी, देखें Sonarika Bhadoria के 7 लुक

हिंदू, मुस्लिम या ईसाई बेबी गर्ल पर सूट करेंगे E अक्षर के ये 20 नाम

चकाचौंध मचा देगा दमकता चेहरा! करवाचौथ में 6 Step में करें Gold Facial