TV की सीता सी लगेंगी गुणवान+संस्कारी, चुनें Debina Bonnerjee सी साड़ी
Other Lifestyle Oct 07 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
बूटा और नक्शी बॉर्डर कॉटन साड़ी
हाल ही में एक्ट्रेस देबीना बनर्जी बूटा और नक्शी बॉर्डर कॉटन साड़ी पहन बेटियों संग बंगाली अंदाज में स्पॉट हुई। दुर्गा पूजा के लिए आप देबीना की इस साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड मल्टीकलक साड़ी
देबीना बनर्जी ने प्रिंटेड मल्टी कलर सिल्क साड़ी पहनी है जो की स्लीवलेस मैचिंग ब्लाउज के साथ जबरदस्त लुक दे रही है। आप भी देबीना जैसी सिल्क साड़ी पसंद कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन सिल्वर साड़ी
फेस्टिवल में अगर गॉर्जियस लुक चाहिए तो नीली, लाल, पीली, साड़ी से हटकर सीक्वेंस सिल्वर कलर साड़ी पहन सकती हैं। सिल्वर कलर के साथ कंट्रास्ट पिंक ब्लाउज मैच करके देखें।
Image credits: instagram
Hindi
रेड कॉटन-सिल्क साड़ी
सिंपल जरी वर्क से सजी रेट कॉटन सिल्क साड़ी दुर्गा पूजा से लेकर दिवाली तक में आपके लुक को एनहेंस करेगी। आप चाहें तो हैवी एंब्रॉयडरी पसंद कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्लेन रेड साड़ी
अगर आपके वार्डरोब में रेड कलर की प्लेन साड़ी रखी है तो उसे हैवी सीक्वेन वर्क वाले ब्लाउज के साथ पेयर करें। आपका लुक चमक जाएगा। साथ में गोल्ड चोकर जरूर पेयर करें।
Image credits: instagram
Hindi
रफल ग्रीन साड़ी
प्रिंटेड साड़ी में अगर फैंसी लुक चाहिए तो देबीना बनर्जी के तरह साथ में ट्यूब सीक्वेन ब्लाउज पेयर करें। स्टेटमेंट ईयरिंग्स संग खूबसूरत दिखें।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड मैरून सिल्क साड़ी
आप प्रिंटेड साड़ियों को बैकलेस ब्लाउज संग पहन फेस्टिवल के रंग में रंग जाएंगी। प्रिंटेड साड़ियों के साथ प्लेन ब्लाउज आपको सोबर लुक देंगे।