फेस्टिव लुक में जान डाल देंगी Shehnaaz Gill सी 7 साड़ी, ऐसे करें Try
Hindi

फेस्टिव लुक में जान डाल देंगी Shehnaaz Gill सी 7 साड़ी, ऐसे करें Try

शहनाज गिल साड़ी डिजाइन
Hindi

शहनाज गिल साड़ी डिजाइन

शहनाज गिल को बच्चा-बच्चा पहचानता है। उनकी मासूमियत और स्टाइल फैंस को भाती है। ऐसे में हम उनका साड़ी कलेक्शन आपके लिए लाये हैं जिसे आप फेस्टिव सीजन में ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
चिकनकारी साड़ी डिजाइन
Hindi

चिकनकारी साड़ी डिजाइन

अगर आप फेस्टिव सीजन में महफिल में बिल्कुल अलग दिखना चाहती हैं तो शहनाज गिल सी व्हाइट चिकनकारी साड़ी पर्ल ब्लाउज और सेटल मेकअप के साथ पहनें। 

Image credits: instagram
ब्लैक शिमरी साड़ी
Hindi

ब्लैक शिमरी साड़ी

नेट वर्क शहनाज गिल की शिमरी साड़ी फेस्टिव लुक में गॉर्जियस लुक देगी। एक्ट्रेस ने प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इसे चुना है। आप चाहे तो बेल्ट और जूलरी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड सिल्क साड़ी

इन दिनों यंग गर्ल्स से बीच प्रिंटेड साड़ी पहनने का चलन बढ़ गया है। अगर आप भी सिंपल-सोबर लुक में कुछ दिखना चाहती हैं तो शहनाज की साड़ी से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक सीक्वेन साड़ी

पार्टी से फेस्टिवल तक ब्लैक साड़ी की डिमांड रहती है। शहनाज गिल जैसी साड़ी 2 हजार तक बजार में मिल जाएगी। जिसे आप गोल्ड ब्रालेट ब्लाउज के टीमअप कर गॉर्जियस लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी

शहनाज गिल की गोल्डन साड़ी फेस्टिव सीजन में शाइनी लुक के लिए अच्छा ऑप्श है। ये थोड़ी महंगी होगी लेकिन प्यारी दिखेगी। अगर आप ऐसा कुछ पहनना चाहती हैं तो सबसे अलग हो तो इसे चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक सीक्वेन साड़ी

सिल्वर एंब्रॉयडरी पर शहनाज गिल की सीक्वेन साड़ी फेस्टिव सीजन पर सूट करेगी। आप न्यूड मेकअप और नो जूलरी के साथ इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

Hairstyle के आगे साड़ी दिखेगी फींकी, देखें Sonarika Bhadoria के 7 लुक

हिंदू, मुस्लिम या ईसाई बेबी गर्ल पर सूट करेंगे E अक्षर के ये 20 नाम

चकाचौंध मचा देगा दमकता चेहरा! करवाचौथ में 6 Step में करें Gold Facial

सिल्क या ऑर्गेंजा? 7 अंतर जो साड़ी पसंद को बनाएंगे आसान