फेस्टिव लुक में जान डाल देंगी Shehnaaz Gill सी 7 साड़ी, ऐसे करें Try
Other Lifestyle Oct 07 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
शहनाज गिल साड़ी डिजाइन
शहनाज गिल को बच्चा-बच्चा पहचानता है। उनकी मासूमियत और स्टाइल फैंस को भाती है। ऐसे में हम उनका साड़ी कलेक्शन आपके लिए लाये हैं जिसे आप फेस्टिव सीजन में ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
चिकनकारी साड़ी डिजाइन
अगर आप फेस्टिव सीजन में महफिल में बिल्कुल अलग दिखना चाहती हैं तो शहनाज गिल सी व्हाइट चिकनकारी साड़ी पर्ल ब्लाउज और सेटल मेकअप के साथ पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक शिमरी साड़ी
नेट वर्क शहनाज गिल की शिमरी साड़ी फेस्टिव लुक में गॉर्जियस लुक देगी। एक्ट्रेस ने प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इसे चुना है। आप चाहे तो बेल्ट और जूलरी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड सिल्क साड़ी
इन दिनों यंग गर्ल्स से बीच प्रिंटेड साड़ी पहनने का चलन बढ़ गया है। अगर आप भी सिंपल-सोबर लुक में कुछ दिखना चाहती हैं तो शहनाज की साड़ी से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक सीक्वेन साड़ी
पार्टी से फेस्टिवल तक ब्लैक साड़ी की डिमांड रहती है। शहनाज गिल जैसी साड़ी 2 हजार तक बजार में मिल जाएगी। जिसे आप गोल्ड ब्रालेट ब्लाउज के टीमअप कर गॉर्जियस लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन साड़ी
शहनाज गिल की गोल्डन साड़ी फेस्टिव सीजन में शाइनी लुक के लिए अच्छा ऑप्श है। ये थोड़ी महंगी होगी लेकिन प्यारी दिखेगी। अगर आप ऐसा कुछ पहनना चाहती हैं तो सबसे अलग हो तो इसे चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक सीक्वेन साड़ी
सिल्वर एंब्रॉयडरी पर शहनाज गिल की सीक्वेन साड़ी फेस्टिव सीजन पर सूट करेगी। आप न्यूड मेकअप और नो जूलरी के साथ इसे वियर कर सकती हैं।