Hindi

चकाचौंध मचा देगा दमकता चेहरा! करवाचौथ में 7 Step में करें Gold Facial

Hindi

करवा चौथ में करें गोल्ड फेशियल

करवा चौथ में चेहरे में सोने जैसी चमक के लिए आपको फेशियल किट खरीदना होगा। मार्केट या ऑनलाइन आसानी से 250 की शुरुआती कीमत में गोल्ड फेशियल किट मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

1.क्लींजर से स्किन करें साफ

सबसे पहले कॉटन पैड या फिर हाथों की मदद से चेहरे में क्लींजर लगाएं और सर्कुलर मोशन में स्किन साफ करें। अब पानी की मदद से चेहरा साफ कर लें। 

Image credits: pinterest
Hindi

2.फेस करें स्क्रब

गीले चेहरे में गोल्डन स्क्रब लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरे में मसाज करें और फिर चेहरा साफ कर लें। स्क्रब करने से चेहरे की गंदगी निकल जाती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

3.जैल से करें मसाज

गोल्डन फेशियल किट में आपको जैल दिया गया होगा। इस जैल को गले और चेहरे में तब तक लगाएं जब तक यह पूरी तरह से एब्जॉर्व ना हो जाए। आपको चेहरा जैल लगाने के बाद धोना नहीं है। 

Image credits: pinterest
Hindi

4.फेस में अप्लाई करें क्रीम

इसके बाद गोल्डन क्रीम को अपने चेहरे और गर्दन में लगाएं और सर्कुलर मोशन में करीब 10 से 15 मिनट तक मसाज करें। आपको गोल्डन फेशियल करते समय जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। 

Image credits: pinterest
Hindi

5.लगाएं पील ऑफ गोल्डन मास्क

अगले स्टेप में पील ऑफ गोल्डन मास्क चेहरे और गर्दन पर लगाना है। मास्क को आंखों में बिल्कुल ना लगाएं। करीब 15 मिनट बाद पील ऑफ मास्क को हटा लें और चेहरा साफ करें।

Image credits: pinterest
Hindi

6.ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर

अब ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। ऐसा करने से आपके चेहरे की गंदगी भी निकल जाएगी और चेहरे को नमी मिलेगी। 15 मिनट में पार्लर जैसी चमक चेहरे में आ जाएगी।

Image Credits: pinterest