स्ट्रैट लेंथ में आपको काफी तरह के लॉन्ग सलवार-सूट डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। आप सोबर लुक के लिए मुस्कान की तरह ऐसा जाल प्रिंट वाला स्ट्रैट कुर्ता पैंट चुन सकती हैं।
Image credits: muskan bamne/instagram
Hindi
बनारसी अनारकली शरारा सूट
स्टाइलिश लुक के लिए आपको हैवी फैब्रिक वाले फैंसी सलवार-सूट के बेहतरीन डिजाइंस में काफी बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। आप चाहें फेस्टिव के लिए बनारसी अनारकली शरारा सूट चुनें।
Image credits: muskan bamne/instagram
Hindi
स्टोन एंब्रायडरी शरारा सूट
आपको स्टोन एंब्रायडरी शरारा सूट स्टाइल में कई सलवार-सूट सोबर लुक में देखने को मिल जाएंगे। हालांकि अगर आप मुस्कान की तरह पेस्टल कलर चुनेंगी तो लुक निखरकर आएगा।
Image credits: muskan bamne/instagram
Hindi
चिकनकारी सलवार-सूट
नवरात्रि के बीच ऑफिस जाना हो या डेली के लिए घर में पहनना हो। आप इस तरह के स्टाइलिश चिकनकारी सलवार-सूट को ट्राई कर सकती हैं। ऐसे सूट मार्केट में 1500 रुपये तक में मिल जाएंगे।
Image credits: muskan bamne/instagram
Hindi
लहरिया पैटर्न पैंट सूट
मार्केट में लहरिया पैटर्न पैंट सूट की काफी बड़ी वेरायटी देखने को मिल जाएगी। इन सूट में नेकलाइन और मोहरी में आपको डिजाइन वाले पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। इसे बिना दुपट्टे के पहनें।
Image credits: muskan bamne/instagram
Hindi
फ्लोरल दुपट्टा ऑर्गेंजा सूट
इस तरह के फ्लोरल दुपट्टा ऑर्गेंजा सूट के साथ में आप चूड़ीदार पाजामी की जरह पैंट पहनें। गोल्डन झुमकी और बालों में बन हेयर स्टाइल और गजरा आपके लुक को कम्प्लीट कर देगा।
Image credits: muskan bamne/instagram
Hindi
थ्रेड वर्क सूट डिजाइन
इस तरह के नायरा कट व आलिया कट डिजाइन में कई सलवार-सूट देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के फैंसी लॉन्ग सूट में आप थ्रेड वर्क डिजाइन भी चुन सकती हैं।