Hindi

चूड़ियों को कहें बाय, इन 8 Bangles Design से हाथों को सजाएं

Hindi

बैंगल डिजाइन

आजकल ज्यादातर महिलाएं चूड़ी पहनना नहीं पसंद करती हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो अब टेंशन फ्री हो जाइए, दरअसल, आज हम आपके लिए एक से बढ़कर डिजाइनर कड़ा डिजाइन लेकर आए हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड बैंगल डिजाइन

हैवी नक्कासी के तैयार ये गोल्ड बैंगल पहनने के बाद किसी भी तरह की चूड़ी की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये पचेली बैंगल्स ट्रेडिशनल से ज्यादा राजवाड़ी लुक के लिए फेमस है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर बैंगल डिजाइन

चूड़ी के साथ बैंगल की तलाश है तो आप मोती वर्क कड़ों के साथ ऐसा सेट तैयार करवा सकती हैं। ये प्लेन से लेकर हैवी किसी भी साड़ी को गॉर्जियस लुक देंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन बैंगल डिजाइन

स्टोनवर्क और गोल्ड जाली पर तैयार के कड़े वाकई बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं। अगर आप पार्टी वियर बैंगल्स की तलाश में है तो शायद ही इससे अच्छा विकल्प आपको मिलेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

एंटीक बैंगल डिजाइन

एंटीक बैंगल मैरिड वुमन पर खिलते हैं। इसमें पर्ल से लेकर जड़ाऊ तक की ढेर साड़ी वैरायटी मिल जाएंगी। जिसे आप बजट और पसंद के अनुसार खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल कंगन डिजाइन

पर्ल गोल्ड प्लीटेड बैंगल्स फेस्टिव और पार्टी लुक के लिए अच्छे ऑप्शन है। जिसमें जटिल नक्काशी के साथ स्टोन लगे हुए हैं। आप इसे प्लेन साड़ी संग टीमअप करें तो ज्यादा अच्छ रहेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल बैंगल डिजाइन

निहारी शेल पर इन कंगनों पर गोल्ड की झीनी प्लीट दी गई है जो इसे और भी ज्यादा यूनिक बना रही है। गोल्ड में तो ये महंगे होंगे लेकिन बाजार में इससे मिलते-जुलते बैंग्ल्स मिल जाएंगे। 

Image Credits: Pinterest