Hindi

सजने-संवरने की जरूरत है क्या? करवा चौथ में 8 Neon Saree ढाएंगी कयामत!

Hindi

निऑन ग्रीन साड़ी

नीता अंबानी ने हाल ही में निऑन ग्रीन कलर की साड़ी पहन फिर से निऑन साड़ियों का क्रेज बढ़ा दिया है। आप भी ऐसी साड़ी करवा चौथ के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

निऑन पिंक-ग्रीन साड़ी

सोनाली बेंद्रे की नियॉन ग्रीन और पिंक साड़ी करवा चौथ के लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है। ऐसी साड़ी के साथ आप करवा चौथ में रेड हैवी एंब्रॉयडरी दुपट्टा वियर कर चांद जैसी खूबसूरत लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा निऑन साड़ी

करवा चौथ में हल्के फैब्रिक के निऑन साड़ी पहननी है तो ऑर्गेंसा साड़ी चुनें। आपको इसमें लेटेस्ट डिजाइन और प्रिंट मिल जाएंगे। साथ में एंब्रॉयडरी या फिर स्लीवलेस ब्लाउज चुनें। 

Image credits: social media
Hindi

क्रिस्टल एम्बेलिस्ड निऑन साड़ी

अगर प्लेन की बजाय हैवी वर्क वाली साड़ी पहनना चाहती हैं तो आपको क्रिस्टल एम्बेलिस्ड निऑन साड़ियां मिल जाएंगी। इसके साथ कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज खूब जमेगा। 

Image credits: social media
Hindi

आर्ट सिल्क निऑन ग्रीन साड़ी

पिंक और ग्रीन का कॉन्बिनेशन हमेशा से ही रॉयल लुक देता आ रहा है। आपको सिल्क में कंट्रास्ट कलर की साड़ियां खरीदनी चाहिए ताकि आपका लुक बहुद खूबसूरत दिखें।

Image credits: social media
Hindi

शिफॉन निऑन साड़ी

हैवी ज्वेलरी और हल्के फैब्रिक की साड़ियां आजकल खूब चलन में हैं। आप भी प्लेन नियॉन कलर की शिफॉन साड़ी खरीदें। साथ में कंट्रास्ट कलर या फिर पिंक कलर ब्लाउज वियर करें। 

Image credits: social media
Hindi

ब्लू-ग्रीन निऑन साड़ी कलेक्शन

इलेक्ट्रिक ब्लू नियॉन साड़ी को ग्रीन नियॉन कलर के ब्लाउज के साथ पहन आप एकदम फैशनेबल दिखेंगी। करवा चौथ में ये नया साड़ी लुक जरूर ट्राई करें।

Image credits: social media

दिवाली पर दिखेंगी फैशनेबल, पहनें Ridhima Pandit सी 7 ड्रेस

हर कलाई के लिए परफेक्ट स्टाइल, यहां देखें Gold Bracelet की न्यू डिजाइन

Cotton day 2024: हर नारी पास होनी चाहिए 8 पारंपरिक कॉटन की साड़ी

2 शादी 2 बच्चे फिर भी मस्त फिगर है श्वेता की, साड़ी में लगती हैं बवाल