Hindi

Cotton day 2024: हर नारी पास होनी चाहिए 8 पारंपरिक कॉटन की साड़ी

Hindi

खादी कॉटन साड़ियां

खादी कॉटन साड़ियां भारत के इतिहास का प्रतीक है। यह हाथ से बुनी जाती है और गर्मियों के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

संबलपुरी कॉटन साड़ी

संबलपुरी कॉटन साड़ी अपने वाइब्रेंट कलर और पारंपरिक प्रिंट्स के लिए फेमस है। इन्हें बंधा नाम की एक अनूठी टाइ-डाई तकनीक से बनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

चंदेरी कॉटन साड़ी

मध्य प्रदेश के चंदेरी की साड़ियां बहुत फेमस है। इसमें कॉटन की साड़ियां भी हाथों से तैयार की जाती है।

Image credits: social media
Hindi

जामदानी कॉटन साड़ियां

बंगाल से आने वाली जामदानी कॉटन साड़ियों में डिफिकल्ट पैटर्न के साथ हाथ से बुनाई की जाती है। यह साड़ियां बहुत नाजुक होती है, इसलिए बेशकीमती मानी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

कोटा डोरिया कॉटन साड़ी

कोटा डोरिया साड़ी राजस्थान की फेमस साड़ियां हैं। इसमें अनूठे चेकर्ड पैटर्न और हल्के कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

चेट्टिनाड कॉटन साड़ियां

चेट्टिनाड कॉटन साड़ियां गहरे कलर और आकर्षक पैटर्न के लिए जानी जाती है। यह साड़ियां मूल रूप से तमिलनाडु में बनाई जाती है। ये साड़ी थोड़ी मोटी और काफी टिकाऊ होती है।

Image credits: social media
Hindi

गढ़वाल कॉटन साड़ियां

गढ़वाल कॉटन साड़ियां आंध्र प्रदेश में बनाई जाती है। यह कपास से बनी होती है। इसमें बॉर्डर और पल्लू में रेशम और जरी का काम होता है। 

Image credits: social media
Hindi

पोचमपल्ली कॉटन साड़ी

पोचमपल्ली साड़ियां इकत पैटर्न के लिए फेमस है। तेलंगाना की ये साड़ियां स्टाइलिश और आरामदायक दोनों हैं, जो इन्हें उन लोगों के लिए परफेक्ट बनाती हैं जो फैशन स्टेटमेंट बनाना चाहते हैं।

Image credits: social media

2 शादी 2 बच्चे फिर भी मस्त फिगर है श्वेता की, साड़ी में लगती हैं बवाल

36-24-36 दिखेगा फिगर, पहन कर निकलें 10 लेटेस्ट स्टाइल फिश कट लहंगे

करवा चौथ पर पिया को बना दें दीवाना, खरीद लें Krithi Shetty सी 8 साड़ी

नवरात्रि में हाथों पर रचाएं मेहंदी के ये अनोखे डिजाइन