Hindi

36-24-36 दिखेगा फिगर, पहन कर निकलें 10 लेटेस्ट स्टाइल फिश कट लहंगे

Hindi

सिंपल लहंगे से अलग होता है फिश कट लहंगा

आमतौर पर लहंगे में घेर होता है और ढेर सारी कलियां डाली जाती है। जबकि फिश कट लहंगा हिप के पास से टाइट होता और नीचे इसमें ओरेब कट में घेर दिया रहता है।

Image credits: social media
Hindi

ग्रीन एंब्रॉयडरी लहंगा विद स्ट्रैपी ब्लाउज

रस्ट ग्रीन कलर में गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ फिश कट लहंगा आपके फिगर को एकदम परफेक्ट दिखा सकता है। इसके साथ ग्रीन और गोल्डन कलर का ही स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

आइवरी फिश कट लहंगा

आइवरी कलर इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आप मोतियों का वर्क किया हुआ व्हाइट फिश कट पहन सकती हैं। उसके साथ पहले ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहने ऊपर से ट्रांसपेरेंट ओपन जैकेट कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

शिमरी फिश कट लहंगा

शिमर वर्क नाइट पार्टी में ग्लैमरस लगता है। आप नेवी ब्लू कलर में फिश कट लहंगा पहनें। जिसमें नीचे ओरेब कट दिया रहता है। इसके साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज, नेट की चुन्नी पहनें।

Image credits: social media
Hindi

मैटेलिक लहंगा डिजाइन

मैटेलिक फिश कट लहंगा पहन आप एकदम जलपरी लग सकती हैं। जैसे नोरा ने ग्रे टिशू फैब्रिक में गोल्डन हैवी वर्क किया हुआ फिश कट पहना है और उसके साथ हॉल्टर नेक गोल्डन ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: social media
Hindi

स्काई ब्लू फिश कट लहंगा

कैटरीना कैफ की तरह परफेक्ट फिगर दिखाने के लिए आप स्काई ब्लू कलर में प्लीट्स वाला फिश कट लहंगा पहनें। इसके साथ सिल्वर कलर का कोल्ड शोल्डर ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

मेहरून फिश कट लहंगा

जाह्नवी कपूर जैसे मैरून कलर का हैवी फिश कट लहंगा कैरी करें और उसके साथ रफल स्टाइल का लूज पैटर्न टॉप पहने, जिसमें शोल्डर पर ही ड्रेप अचैट किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

रेड फिश कट लहंगा विद ऑफ शोल्डर ब्लाउज

रेड कलर में शिमर वर्क किया हुआ फिश कट लहंगा आपको बहुत ही स्टनिंग लुक दे सकता है। इसके साथ ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्स रेड ब्लाउज पहने, जिसमें ब्रेस्ट के पास लटकन लेस लगी है।

Image credits: social media
Hindi

ऑरेंज फिश कट लहंगा

तेजस्वी प्रकाश की तरह आप ऑरेंज कलर में फिश कट लहंगा पहने, जिसमें घुटनों के पास फ्रिल डिजाइन दिया गया है। उसके साथ उन्होंने बैकलेस स्ट्रैप्स वाला ब्लाउज पहना हैं। 

Image credits: social media

करवा चौथ पर पिया को बना दें दीवाना, खरीद लें Krithi Shetty सी 8 साड़ी

नवरात्रि में हाथों पर रचाएं मेहंदी के ये अनोखे डिजाइन

गरबा के लिए खास है ये बैंगल सेट, आपसे ज्यादा नजरें होंगी हाथों में

इन 7 लहंगों में ना दिखेगा मोटा पेट, दशहरा-दिवाली के लिए रहेंगे परफेक्ट