आमतौर पर लहंगे में घेर होता है और ढेर सारी कलियां डाली जाती है। जबकि फिश कट लहंगा हिप के पास से टाइट होता और नीचे इसमें ओरेब कट में घेर दिया रहता है।
रस्ट ग्रीन कलर में गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ फिश कट लहंगा आपके फिगर को एकदम परफेक्ट दिखा सकता है। इसके साथ ग्रीन और गोल्डन कलर का ही स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें।
आइवरी कलर इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आप मोतियों का वर्क किया हुआ व्हाइट फिश कट पहन सकती हैं। उसके साथ पहले ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहने ऊपर से ट्रांसपेरेंट ओपन जैकेट कैरी करें।
शिमर वर्क नाइट पार्टी में ग्लैमरस लगता है। आप नेवी ब्लू कलर में फिश कट लहंगा पहनें। जिसमें नीचे ओरेब कट दिया रहता है। इसके साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज, नेट की चुन्नी पहनें।
मैटेलिक फिश कट लहंगा पहन आप एकदम जलपरी लग सकती हैं। जैसे नोरा ने ग्रे टिशू फैब्रिक में गोल्डन हैवी वर्क किया हुआ फिश कट पहना है और उसके साथ हॉल्टर नेक गोल्डन ब्लाउज कैरी किया है।
कैटरीना कैफ की तरह परफेक्ट फिगर दिखाने के लिए आप स्काई ब्लू कलर में प्लीट्स वाला फिश कट लहंगा पहनें। इसके साथ सिल्वर कलर का कोल्ड शोल्डर ब्लाउज पेयर करें।
जाह्नवी कपूर जैसे मैरून कलर का हैवी फिश कट लहंगा कैरी करें और उसके साथ रफल स्टाइल का लूज पैटर्न टॉप पहने, जिसमें शोल्डर पर ही ड्रेप अचैट किया गया है।
रेड कलर में शिमर वर्क किया हुआ फिश कट लहंगा आपको बहुत ही स्टनिंग लुक दे सकता है। इसके साथ ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्स रेड ब्लाउज पहने, जिसमें ब्रेस्ट के पास लटकन लेस लगी है।
तेजस्वी प्रकाश की तरह आप ऑरेंज कलर में फिश कट लहंगा पहने, जिसमें घुटनों के पास फ्रिल डिजाइन दिया गया है। उसके साथ उन्होंने बैकलेस स्ट्रैप्स वाला ब्लाउज पहना हैं।