इन 7 लहंगों में ना दिखेगा मोटा पेट, दशहरा-दिवाली के लिए रहेंगे परफेक्ट
Other Lifestyle Oct 06 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
7 लहंगा स्टाइल टिप्स
दशहरा-दिवाली पर लहंगा पहनने का मन है लेकिन मोटा पेट चिंता का विषय है? जानिए 7 लहंगा स्टाइल टिप्स जो आपके पेट को छुपाकर आपको देंगे स्टाइलिश लुक।
Image credits: instagram
Hindi
कुर्ती स्टाइल लहंगा
लहंगे सिर्फ चोली के साथ नहीं पहने जाते, इनको आप कुर्ती संग भी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप कंट्रास्ट रंग का कॉम्बिनेशन चुनें। कुर्ती बड़े स्टाइल से आपके पेट को छुपाने का काम करेगी।
Image credits: instagram
Hindi
फुल जैकेट स्टाइल लहंगा
लहंगा और चोली के साथ आप फुल जैकेट भी पहन सकती हैं। फ्रंट ओपन स्टाइल इस तरह के जैकेट से आपको चलने-फिरने में भी आसानी होगी और साथ ही साथ बढ़े हुए पेट की समस्या भी छुप जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
अनारकली स्टाइल लहंगा
आप इस तरह अनारकली स्टाइल लहंगा भी पहन सकती हैं। सर्दियों के समय इस तरह का आउटफिट आपको बहुत ज्यादा फायदा दे सकता है। ये स्टाइलिश लगेगा और साथ ही साथ ठंड से बचाव भी बचाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
पेपलम स्टाइल लहंगा
आप इस बार चोली को नया ट्विस्ट दीजिए। स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन में पेंपलम स्टाइल जैसा कुछ अलग लें। आप जिस भी पार्टी में जाएंगी वहां आप सबसे ट्रेंडी दिखेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी दुपट्टा लहंगा स्टाइल
लहंगे के साथ हैवी दुपट्टा लिया जा सकता है। कुछ इस तरह से अपने दुपट्टे को ओढ़िए कि पेट पूरी तरह से ढक जाए। ये आपको स्टाइल के साथ-साथ फुल कंफर्ट देगा।
Image credits: instagram
Hindi
हाफ नेट चोली लहंगा
आजकल जैकेट वाले लहंगा चोली बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप अपने लिए एक ऐसा लहंगा सिलवा सकती हैं या फिर खरीद सकती हैं जिसमें इस तरह चोली के साथ आप मोटी भी नहीं लगेंगी।