Hindi

गरबा के लिए खास है ये बैंगल सेट, आपसे ज्यादा नजरें होंगी हाथों में

Hindi

गरबा में पहनें इस तरह के बैंगल सेट

गरबा के लिए खास ज्वेलरी आइडियाज! थ्रेड वर्क चूड़ियों से लेकर ऑक्सीडाइज ब्रेसलेट तक, जानिए कैसे दिखें सबसे अलग।

Image credits: Instagram
Hindi

थ्रेड चूड़ी सेट विथ मिरर वर्क

धागे वर्क वाली चुड़ि.ों में ये मिरर के काम इसकी खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा रहे हैं, ये मल्टीकलर चूड़ी आपके सभी रंग के डांडिया आउटफिट के साथ मैच होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

कौड़ी विथ धागा वर्क बैंगल सेट

धागा वर्क में खूबसूरती से कौड़ी और मिरर की ये काम वाली चूड़ी सेट बेहद खूबसूरत है, ये काफ युनिक और ट्रेंडी डिजाइन है।

Image credits: Instagram
Hindi

घुंघरू वाले ऑक्सीडाइज ब्रेसलेट

डांडिया आउटफिट के साथ चूड़ी सेट नहीं पहनना चाहते तो आप इस तरह से ऑक्सीडाइज ब्रेसलेट को भी कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कुंदन वर्क ऑक्सीडाइज कंगन

ऑक्सीडाइज ज्वेलरी में नग और मिरर के अलावा ये कुंदन वर्क, ऑक्सीडाइज कंगन की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज कंगन

चूड़ी और ब्रेस्लेट के अलावा आप इस तरह से ऑक्सीडाइज कंगन को भी गरबा रास के आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं, जो आपकी खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ाएगी।

Image credits: Instagram

इन 7 लहंगों में ना दिखेगा मोटा पेट, दशहरा-दिवाली के लिए रहेंगे परफेक्ट

सूट-साड़ी संग जमेगी Hania Aamir की 5 हेयरस्टाइल, करवा चौथ पर करें Try

नवरात्रि स्पेशल रंगोली: अष्टमी-नवमी पर घर सजाएं इन खूबसूरत डिजाइन्स से

अष्टमी-नवमी पूजा में लगेंगी चांद, पहनें नोरा से 9 एंब्रायडरी ब्लाउज