Hindi

रेखा की अलमारी में छिपे हैं 7 शाही सिल्क साड़ियों के राज!

Hindi

माइक्रो प्रिंट गोल्ड सिल्क साड़ी

सिल्क फैब्रिक से तैयार की गई इस गोल्ड साड़ी में माइक्रो प्रिंट की जटिल कढ़ाई के साथ हैंड वर्क उकेरा गया था, जिसके साथ मैचिंग का तीन-चौथाई स्लीव्स एकदम कमाल का लग रहा था। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक बॉर्डर मैटलिक सिल्क साड़ी

जड़ाऊ साड़ियों में दिखने वालीं रेखा ने एक फंक्शन में ये सोबर ब्लैक बॉर्डर मैटलिक सिल्क साड़ी चुनी थी। जो कि बहुत रॉयल लग रही है। ऐसी साड़ी दूर से ही लोगों का ध्यान खींच लेती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बनारसी सिल्क गोल्डन साड़ी

रेखा की ये बनारसी सिल्क साड़ी गोल्डन और आसमानी रंग के साथ टीमअप है। साड़ी में हाथ की इंट्रीकेट कढ़ाई के साथ माइक्रो प्रिंट की बूटी को उकेरा गया था, जो चार चांद लगा रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

कांजीवरन सिल्क साड़ी

इस असली कांजीवरम सिल्क साड़ी पर शुद्ध सोने की जरी का काम किया गया है, जो कपड़े को एक बेजोड़ चमक दे रही है। सिल्क साड़ी पर महीन धागे की बुनाई इसकी कीमत बढ़ा रही है। 

Image credits: pinterest
Hindi

चौगोशिया सितारा सिल्क साड़ी

वाइट एंड गोल्डन रंग की चौगोशिया सितारा सिल्क साड़ी में रेखा कमाल की लग रही हैं। ये साड़ी 150 साल पुरानी है जिसे रेखा ने एक खास इवेंट में वियर किया था। 

Image credits: Our own
Hindi

गोल्डन टिश्यु सिल्क साड़ी

लाइट पैच वर्क के साथ जड़ाऊ बॉर्डर इस ओवरऑल अटायर को कमाल की क्लासी लुक दे रहा है। रेखा कि ये गोल्डन टिश्यु सिल्क साड़ी दूर से ही चमक मार रही है और स्टनिंग लग रही है। 

Image credits: social media
Hindi

कसावु सिल्क साड़ी

ये कसावु सिल्क साड़ी हैंडक्राफ्ट है। इसमें सिल्क और सूती फैब्रिक पर बॉर्डर लाइन और डिजाइन कर सोने के महीन धागों का इस्तेमाल किया जाता है। जो कि इसे एलिगेंट बना रहा है।

Image credits: social media

सजने-संवरने की जरूरत है क्या? करवा चौथ में 8 Neon Saree ढाएंगी कयामत!

दिवाली पर दिखेंगी फैशनेबल, पहनें Ridhima Pandit सी 7 ड्रेस

हर कलाई के लिए परफेक्ट स्टाइल, यहां देखें Gold Bracelet की न्यू डिजाइन

Cotton day 2024: हर नारी पास होनी चाहिए 8 पारंपरिक कॉटन की साड़ी