Hindi

सिल्क या ऑर्गेंजा? 7 अंतर जो साड़ी पसंद को बनाएंगे आसान

Hindi

सिल्क Vs ऑर्गेंजा साड़ी का टैक्सचर

सिल्क की बनावट चिकनी, मुलायम और चमकदार होती है। इस साड़ी को शुद्ध सिल्क से तैयार करते हैं। वहीं ऑर्गेंजा लाइट कुरकुरी और कठोर होती है। ये साड़ी काफी पतली और ट्रांसपैरेंट होती है।

Image credits: social media
Hindi

सिल्क Vs ऑर्गेंजा साड़ी का वजन

सिल्क साड़ियां भारी होती हैं, खासकर कांचीपुरम या बनारसी सिल्क। लेकिन ऑर्गेंजा साड़ियां बहुत हल्की होती हैं। पहनने में बहुत कंफर्टेबल रहती हैं लेकिन यह थोड़ी फूली दिखती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सिल्क Vs ऑर्गेंजा साड़ी की ट्रांसपैरेंसी

सिल्क साड़ी नॉर्मली ट्रांसपैरेंट नहीं होती है और इसमें पारदर्शिता बहुत कम होती है। वहीं ऑर्गेंजासाड़ी थोड़ी पारदर्शी होती है, जिससे यह हल्की और नाजुक दिखती है।

Image credits: social media
Hindi

लुक और फिनिश का अंतर

सिल्क साड़ी का लुक बहुत शाही, क्लासिक और ट्रेडिशनल लगती है। इसमें चमक होती है, जो इसे रिच लुक देती है। ऑर्गेंजा साड़ी का लुक फूला, हल्का और मॉडर्न होता है। यह ट्रेंडी मानी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

सिल्क और ऑर्गेंजा ड्रैपिंग

सिल्क साड़ियां थोड़ी भारी होती हैं और इनका पल्लू अच्छे से संभालना पड़ता है। ऑर्गेंजा साड़ी की हल्की बनावट के कारण इसे संभालना आसान होता है, लेकिन शरीर से अच्छी तरह नहीं लिपटती।

Image credits: our own
Hindi

सिल्क-ऑर्गेंजा का स्टाइल और ओकेजन

सिल्क साड़ी को शादियों, धार्मिक समारोहों और त्योहारों में पहना जाता है। ये साड़ियां मॉडर्न और पारंपरिक होती हैं। ऑर्गेंजा साड़ी फैशन इवेंट्स और हल्के फंक्शन्स के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क Vs ऑर्गेंजा की कीमत

सिल्क की साड़ियां महंगी होती हैं, ये कांचीवरम, बनारसी या प्रीमियम शिल्पकारों ने बनाई हों। ऑर्गेंजा साड़ियां सिल्क के मुकाबले सस्ती होती हैं क्योंकि यह कृत्रिम फाइबर से भी बनती हैं।

Image credits: Instagram

अनुपमा की बेटी की अलमारी बड़ी संस्कारी, झट से लें Salwar Suit Ideas

कॉलेज गर्ल गरबा में लगेंगी छम्मक छल्लो! चुनें 7 ट्रेंडी Lipstick Shade

नहीं हटेंगी सजना की नजरें, यहां देखें Isha Malviya का साड़ी कलेक्शन

चूड़ियों को कहें बाय, इन 8 Bangles Design से हाथों को सजाएं