Hindi

असली चांदी से लेकर गोल्डन जरी तक, चुनें करीना कपूर से 5 गजब साड़ी Look

Hindi

असली चांदी साड़ी में करीना

एक्ट्रेस करीना कपूर सिंघम अगेन के ट्रेलर लॉन्च में चमचमाती साड़ी में नजर आईं। असली चांदी वर्क से सजी साड़ी को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया।

Image credits: our own
Hindi

करीना कपूर की सिल्वर टिशू साड़ी

करीना कपूर ने सिल्वर टिशू साड़ी में कहर ढाया। साड़ी के साथ एम्बेलिश्ड कॉरसेट ब्लाउज ने खूब ध्यान खींचा। कंधे से गिरते जरदोजी बॉर्डर पल्लू को बेहद स्टाइलिश ढंग से ड्रेप किया गया।

Image credits: our own
Hindi

सीक्वेन मटैलिक साड़ी

करीना कपूर की मटैलिक साड़ी भी पार्टी लुक के लिए परफेक्ट चॉइज है। साड़ी के साथ करीना की तरह हॉल्टर नेक स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन बेबी पिंक साड़ी

करीना कपूर का साड़ी कलेक्शन बेहद लाजवाब है। आप भी सीक्वेन बेबी पिंक साड़ी को कॉकटेल पार्टी में पहन बेबो जितनी फैशनेबल दिख सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन बॉर्डर जरी वर्क साड़ी

जरी एंब्रॉयडरी और गोल्डन बॉर्डर मैरून साड़ी में करीना ने हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है जो कि उन्हें सेसी लुक दे रहा है। मिनिमल ज्वेलरी के साथ लुक पूरा करें। 

Image credits: instagram
Hindi

नेट एंब्रॉयडरी साड़ी

फिगर फ्लॉन्ट करना है तो करीना कपूर की तरह मेहिंदी ग्रीन कलर की नेट एंब्रॉयडरी साड़ी चुनें। साथ में फुल स्लीव का स्टोन और सीक्वेन वर्क ब्लाउज आपको रिच लुक देगा। 

Image credits: instagram

50s में लगेंगी नई दुल्हन, जब करवाचौथ पर चुनेंगी Wamiqa Gabbi से ब्लाउज

TV की सीता सी लगेंगी गुणवान+संस्कारी, चुनें Debina Bonnerjee सी साड़ी

फेस्टिव लुक में जान डाल देंगी Shehnaaz Gill सी 7 साड़ी, ऐसे करें Try

Hairstyle के आगे साड़ी दिखेगी फींकी, देखें Sonarika Bhadoria के 7 लुक