Hindi

खाद से लेकर बालों के लिए है वरदान इस ड्राई फ्रूट के छिलके

Hindi

क्या आप भी फेंक देते हैं बादाम के छिलके

बादाम को लोग अक्सर रात को भिगोकर रखते हैं, सुबह इसे छीलकर खाते हैं। वहीं, इसके छिलकों को फेंक देते हैं, जबकि यह छिलके बहुत कारकर हो सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

इस तरह इस्तेमाल करें बादाम के छिलके

बादाम के छिलकों में प्रिबायोटिक, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, जो पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इनके छिलकों को सुखाकर पौधों की जड़ों में डालें।

Image credits: freepik
Hindi

डेंटल हेल्थ में करें मदद

बादाम के छिलकों को जलाकर उसका पाउडर बनाएं। इसमें सेंधा नमक डालकर इसे मंजन के रूप में इस्तेमाल करें। इससे दांत दर्द और हिलते हुए दांत भी ठीक हो जाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

पेट दर्द में करें यूज

बादाम के छिलकों में फाइबर होता है, जो पेट में गुड बैक्टीरिया को बढ़ाता है। ऐसे में आप बादाम के छिलकों का पाउडर बनाकर उन्हें एक चम्मच पानी में डालकर पिएं।

Image credits: social media
Hindi

स्किन के लिए वरदान है बादाम के छिलके

बादाम के छिलकों को दूध, दही, गुलाब जल, शहद मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन स्मूद होती है और झुर्रियां और झाइयां कम होती है।

Image credits: freepik
Hindi

बालों के लिए वरदान बादाम के छिलके

बादाम के छिलकों में विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो बालों को पोषण देते हैं। नारियल के तेल में बादाम के छिलकों को डालकर पकाएं और हफ्ते में दो से तीन बार यूज करें।

Image credits: freepik
Hindi

बादाम के छिलके की चटनी

8-10 बादाम के छिलके, मूंगफली, उड़द दाल को थोड़े से घी में फ्राई करें। हरी मिर्च, लहसुन-अदरक, नींबू का रस, नमक डालकर इसे ग्राइंड कर लें। ऊपर से तेल, राई, लाल मिर्च का तड़का लगाएं। 

Image Credits: social media