घंटों की मेहनत मिनटों में, बस इस तरह से करें फ्रिज की क्लीनिंग
Other Lifestyle Oct 08 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:pexles
Hindi
दिवाली से पहले सफाई है जरूरी
दिवाली से पहले घर के हर कोने की सफाई की जाती है, तो भला हमारे फ्रिज को कैसे छोड़ दिया जाए? जिसमें गंदगी के कारण बैक्टीरिया पनप सकते है और खाना भी खराब हो सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
इस तरह करें फ्रिज की सफाई
फ्रिज को साफ करने से पहले उसे पूरी तरह से खाली कर दें। मेन स्विच को ऑफ कर दें और प्लग को निकाल दें।
Image credits: Freepik
Hindi
कंपार्टमेंट को अलग करें
अगर आपके फ्रिज में डिटैचेबल कंपार्टमेंट है, तो उन्हें बाहर निकाल लीजिए। इन्हें आप चाहे तो लिक्विड डिश वॉश से साफ करके सुखाकर वापस फ्रिज में भी लगा सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
फ्रिज की दीवारों की सफाई
फ्रिज के अंदरूनी हिस्से को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर का घोल बनाएं और एक सॉफ्ट कपड़ा या स्पंज में भिगोकर फ्रिज पर लगाकर साफ करें।
Image credits: Freepik
Hindi
फ्रिज की चमक कैसे बढ़ाएं
स्विच के अंदरूनी हिस्से की चमक बढ़ाने के लिए एक कटोरी गरम पानी में आधा चम्मच डिश वॉशिंग लिक्विड, आधा चम्मच विनेगर मिलाएं और इससे फ्रिज की सफाई करें।
Image credits: Freepik
Hindi
फ्रिज के ट्रे और ड्रॉअर की सफाई
फ्रिज में वेजिटेबल बॉक्स छोटे ड्रॉअर और ट्रे की सफाई करने के लिए कुछ देर के लिए इन्हें गुनगुने पानी और साबुन के घोल में भिगोकर रखें, फिर नॉर्मल स्क्रब से साफ कर लें।
Image credits: Freepik
Hindi
फ्रिज के रबर की सफाई
फ्रिज में साइड में रबर दी रहती है, जिसमें गंदगी जमा हो जाती है। इसे साफ करने के लिए आप पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
फ्रिज की बदबू को दूर कैसे करें
फ्रिज की बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा में नींबू रस मिलाएं और एक स्क्रबर से इस पेस्ट को लगाएं, फिर नॉर्मल कपड़े से पोंछे। ऐसा करने से फ्रिज में से गंदी बदबू नहीं आती है।