Hindi

घंटों की मेहनत मिनटों में, बस इस तरह से करें फ्रिज की क्लीनिंग

Hindi

दिवाली से पहले सफाई है जरूरी

दिवाली से पहले घर के हर कोने की सफाई की जाती है, तो भला हमारे फ्रिज को कैसे छोड़ दिया जाए? जिसमें गंदगी के कारण बैक्टीरिया पनप सकते है और खाना भी खराब हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

इस तरह करें फ्रिज की सफाई

फ्रिज को साफ करने से पहले उसे पूरी तरह से खाली कर दें। मेन स्विच को ऑफ कर दें और प्लग को निकाल दें।

Image credits: Freepik
Hindi

कंपार्टमेंट को अलग करें

अगर आपके फ्रिज में डिटैचेबल कंपार्टमेंट है, तो उन्हें बाहर निकाल लीजिए। इन्हें आप चाहे तो लिक्विड डिश वॉश से साफ करके सुखाकर वापस फ्रिज में भी लगा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्रिज की दीवारों की सफाई

फ्रिज के अंदरूनी हिस्से को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर का घोल बनाएं और एक सॉफ्ट कपड़ा या स्पंज में भिगोकर फ्रिज पर लगाकर साफ करें।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्रिज की चमक कैसे बढ़ाएं

स्विच के अंदरूनी हिस्से की चमक बढ़ाने के लिए एक कटोरी गरम पानी में आधा चम्मच डिश वॉशिंग लिक्विड, आधा चम्मच विनेगर मिलाएं और इससे फ्रिज की सफाई करें।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्रिज के ट्रे और ड्रॉअर की सफाई

फ्रिज में वेजिटेबल बॉक्स छोटे ड्रॉअर और ट्रे की सफाई करने के लिए कुछ देर के लिए इन्हें गुनगुने पानी और साबुन के घोल में भिगोकर रखें, फिर नॉर्मल स्क्रब से साफ कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्रिज के रबर की सफाई

फ्रिज में साइड में रबर दी रहती है, जिसमें गंदगी जमा हो जाती है। इसे साफ करने के लिए आप पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्रिज की बदबू को दूर कैसे करें

फ्रिज की बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा में नींबू रस मिलाएं और एक स्क्रबर से इस पेस्ट को लगाएं, फिर नॉर्मल कपड़े से पोंछे। ऐसा करने से फ्रिज में से गंदी बदबू नहीं आती है। 

Image credits: Freepik

खाद से लेकर बालों के लिए है वरदान इस ड्राई फ्रूट के छिलके

करीना कपूर जैसा पहनना है हॉट कॉर्सेट ब्लाउज? सीख लें Styling Tips

असली चांदी से लेकर गोल्डन जरी तक, चुनें करीना कपूर से 5 गजब साड़ी Look

50s में लगेंगी नई दुल्हन, जब करवाचौथ पर चुनेंगी Wamiqa Gabbi से ब्लाउज