Hindi

दिवाली पर दिखेंगी सबसे जुदा, वियर करें Rakul Singh जैसे आउटफिट

Hindi

रकुलप्रीत सिंह आउटफिट

रकुलप्रीत सिंह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं। वह एक्टिंग के साथ फैशन सेंस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस का वॉर्डरोब कलेक्शन लेकर आए हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी इंडो वेस्टर्न ड्रेस

दिवाली पर यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन तक रकुलप्रीत सिंह जैसी एंब्रॉयडरी इंडो वेस्टर्न ड्रेस चुन सकती हैं। मैचिंग शरार ब्रालेट संग टीमअप किया गया है। लुक इंहेंस श्रग कर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर शरारा सेट

एथनिक में वेस्टर्न टच देते हुए रकुलप्रीत की ड्रेस दिवाली पार्टी में गॉर्जियस लुक देने के लिए परफेक्ट है। बाजार में ऐसे सूट मिल जाएंगे। आप हैवी इयरिंग्स संग इसे स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल स्कर्ट विद ब्लाउज

इन दिनों शॉर्ट स्कर्ट विद ब्लाउज बहुत पसंद किया जा रहा है। दिवाली पर डिफरेंट  लुक के लिए इस चुनें। एक्ट्रेस ने वन स्ट्रिप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज संग इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन शरारा सेट

शरारा सेट कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं। आप चाहे तो रकुल प्रीत जैसा आउटफिट दिवाली पर चुन सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन 2-4 हजार की रेंज में ऐसी ड्रेस मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजानर गाउन

रकुल प्रीत सिंह का ये गाउन स्टाइलिश होने के साथ यूनिक भी है। जिसे दो कलर में डिजाइन किया गया है। अगर आप लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

थाई स्लिट साड़ी

यंग गर्ल्स पर थाई स्लिट साड़ी प्यारी लगेगी। ये  इन दिनों सेलेब्स की  पसंदीदा है। अगर आप भी सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो रकुलप्रीत सिंह जैसी ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

फैशनेबल बॉस बन दिनभर इतराएंगी आप, 999 में तैयार करें Office Makeup Kit

चेहरे से ज्यादा पैरों पर टिकेंगी निगाहें, देखें Silver Payal Design

चाणक्य नीति से सीखें सफलता के 5 शॉर्टकट्स, जो तुरंत बदल देते हैं जीवन

चांदी से बनी साड़ी और डबल ईयरिंग्स में बला की सुंदर लगीं मिसेज पटौदी