स्पेशल डे को बनाएं खास, इंगेजमेंट पर पहनें Couple Ring Latest Deign
Other Lifestyle Oct 08 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
कपल रिंग डिजाइन
जूलरी पहनना हर महिला को पसंद आता है और जब वेडिंग जूलरी की आती है तो ये और ज्यादा स्पेशल हो जाता है। ऐसे में अगर आपकी रिंग सेरेमनी होने वाली हैं तो ये कपल रिंग जरूर ट्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
इंगेजमेंट रिंग डिजाइन
स्टेटमेंट के साथ यूनिकनेस चाहिए तो ऐसी कपल रिंग चुन सकती हैं। जहां एक रिंग बिल्कुल सिंपल तो दूसरी फ्लोरल डिजाइन पर है। आप इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड कपल रिंग डिजाइन
गोल्ड प्लीटेड ये रिंग स्किन फ्रेंडली हैं। कंफर्ट के हिसाब से एस्थेटिक लुक दे रही है। साथ ही कंफर्टेबल भी है, आप इसे रिंग को स्पेशल डे के लिए ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड कपल रिंग
राजवाड़ी स्टाइल में ये कपल गोल्ड रिंग इंगेजमेंट के लिए बेस्ट है। जहां एक अंगूठी में ग्रीन स्टोन लगा है जबकि दूसरी बिल्कुल सिंपल रखी गई है।
Image credits: Pinterest
Hindi
डायमंड कपल रिंग
डायमंड रिंग सबसे अलग लुक देती है। अगर आपका बजट अच्छा है तो राउंड पैर्टन पर ये कपल रिंग अच्छी रहेगी हालांकि इसे खरीदने के लिए पैसा ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
यूनिक कपल रिंग डिजाइन
फ्लोरल लीफ डिजाइन में ये कपल रिंग प्लेटिनम और गोल्ड से तैयार की गई है। अगर आप वर्किंग कपल हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन रहेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
डायमंड कपल रिंग
प्लेटिनम प्लीटेड ये डायमंड रिंग प्यारी लग रही है। जहां मिनिमल मेन रिंग बिल्कुल सोबर है। वहीं वुमन रिंग क्राउन डिजाइन पर तैयार की गई है।