जूलरी पहनना हर महिला को पसंद आता है और जब वेडिंग जूलरी की आती है तो ये और ज्यादा स्पेशल हो जाता है। ऐसे में अगर आपकी रिंग सेरेमनी होने वाली हैं तो ये कपल रिंग जरूर ट्राई करें।
स्टेटमेंट के साथ यूनिकनेस चाहिए तो ऐसी कपल रिंग चुन सकती हैं। जहां एक रिंग बिल्कुल सिंपल तो दूसरी फ्लोरल डिजाइन पर है। आप इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
गोल्ड प्लीटेड ये रिंग स्किन फ्रेंडली हैं। कंफर्ट के हिसाब से एस्थेटिक लुक दे रही है। साथ ही कंफर्टेबल भी है, आप इसे रिंग को स्पेशल डे के लिए ऑप्शन बना सकती हैं।
राजवाड़ी स्टाइल में ये कपल गोल्ड रिंग इंगेजमेंट के लिए बेस्ट है। जहां एक अंगूठी में ग्रीन स्टोन लगा है जबकि दूसरी बिल्कुल सिंपल रखी गई है।
डायमंड रिंग सबसे अलग लुक देती है। अगर आपका बजट अच्छा है तो राउंड पैर्टन पर ये कपल रिंग अच्छी रहेगी हालांकि इसे खरीदने के लिए पैसा ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है।
फ्लोरल लीफ डिजाइन में ये कपल रिंग प्लेटिनम और गोल्ड से तैयार की गई है। अगर आप वर्किंग कपल हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन रहेगी।
प्लेटिनम प्लीटेड ये डायमंड रिंग प्यारी लग रही है। जहां मिनिमल मेन रिंग बिल्कुल सोबर है। वहीं वुमन रिंग क्राउन डिजाइन पर तैयार की गई है।