Hindi

धड़ल्ले से बिक रहे ये सिल्क ब्लाउज डिजाइन, इस Dussehra 2024 करें ट्राई

Hindi

एंब्रायडरी वर्क सिल्क ब्लाउज

इस तरह का अन-ईवन नेकलाइन वालासिल्क ब्लाउज भी आपकी सादा साड़ी में जान डाल सकता है। साथ ही एंब्रायडरी वर्क सिल्क ब्लाउज हमेशा ट्रेंड में रहते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वीनेक बटरफ्लाई स्लीव ब्लाउज

इस फेस्टिव सीजन में आप साड़ी के साथ ऐसा नया वी नेक ब्लाउज डिजाइन वियर कर सकती हैं। बटरफ्लाई स्लीव के साथ आप इसे लाइट वेट साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड नेक लेस वर्क ब्लाउज

सिल्कमें इस तरह का सोबर राउंड नेक ब्लाउज भी स्टनिंग लगता है। इसे आप डिजाइनर लुक देने के लिए लेस वर्क लगवाकर परफेक्ट बना सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

जरी वर्क वीनेक सिल्क ब्लाउज

आप किसी भी प्लेन साड़ी के साथ आंख बंद करके ऐसा जरी वर्क वीनेक सिल्क ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसे डबल शेड साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंटेड सिल्क ब्लाउज

स्लीवलेस से बोर हो चुकी हैं तो इस तरह का थ्री-फॉर्थ पैटर्न वाला प्रिंटेड सिल्क ब्लाउज डिजाइन पहन सकती हैं। अब विंटर सीजन में इस तरह के ब्लाउज ट्रेंड में रहने वाले हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बैलून शीयर स्लीव ब्लाउज

किसी डिजाइनर साड़ी के साथ आप स्क्वायर नेक डिजाइन में ऐसा बैलून शीयर स्लीव ब्लाउज वियर कर सकती हैं। यंग गर्ल्स में इस तरह के पैटर्न की बहुत ज्यादा डिमांड है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर और थ्रेड वर्क सिल्क ब्लाउज

कंट्रास्ट साड़ी के साथ इस तरह का मिरर और थ्रेड वर्क सिल्क ब्लाउज कैरी किया जा सकता है। सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए इस तरह का ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट रहेगा।

Image credits: pinterest

गोल मटोल या दुबला कैसा भी हो बॉडी शेप, स्टाइल करें 8 अलग लहंगा डिजाइन

इतनी बार पहनकर सिल्क की साड़ी धोनी चाहिए, घर पर वॉश करने का 5 फॉर्मूला

दिवाली पर दिखेंगी सबसे जुदा, वियर करें Rakul Singh जैसे आउटफिट

फैशनेबल बॉस बन दिनभर इतराएंगी आप, 999 में तैयार करें Office Makeup Kit