हरा-भरा और घना! 7 रामबाण चीजों से करी पत्ता की होगी बंपर ग्रोथ
Other Lifestyle Oct 08 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
प्याज के छिलके
प्याज के छिलकों में कई पोषक तत्व होते हैं, जैसे कि आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और कॉपर। इनसे पौधे तेजी से बढ़ते हैं और मजबूत होते हैं। छिलकों में एंटी माइक्रोबियल गुण भी होते हैं।
Image credits: social media
Hindi
अंडे के छिलके
अंडे के छिलके में कैल्शियम होता है, जो पौधों की ग्रोथ के लिए महत्वपूर्ण होता है। इसे सुखाकर पीस लें और मिट्टी में मिलाएं।
Image credits: social media
Hindi
चाय पत्ती
चाय बनाने के बाद बची हुई वेस्ट पत्तियां पौधों के लिए बहुत ही बेहतरीन हैं। यह मिट्टी में गुणवत्ता बनाए रखने में मदद करता है, जो करी पत्ते के पौधे के लिए जरूरी है।
Image credits: Getty
Hindi
केले के छिलके
केले के छिलकों में पोटैशियम की मात्रा ज्यादा होती है, जो पौधे को हरा-भरा बनाए रखने में मदद करती है। इसे मिट्टी में मिलाने से पौधे को नैचुरल पोषण मिलता है।
Image credits: social media
Hindi
रसोई का पानी
चावल या सब्जियां धोने के बाद बचे पानी को पौधों में डालें। इसमें प्राकृतिक रूप से पौष्टिक तत्व होते हैं जो पौधों की वृद्धि में मदद करते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
नीम की खली
नीम की खली एक जैविक खाद होती है, जो पौधों में कीटों को रोकने में भी मदद करती है। यह पौधों को पोषण देने के साथ-साथ उन्हें कीड़ों से भी बचाती है।
Image credits: Getty
Hindi
लकड़ी की राख
लकड़ी की राख पौधों के लिए एक बेहतरीन है। क्योंकि इसमें पोटैशियम और कैल्शियम होता है। यह मिट्टी की पीएच स्तर को संतुलित करने में मदद करती है।