Navratri 2024 में तन-मन खिल उठेगा, भगवा साड़ी को ऐसे करें स्टाइल
Other Lifestyle Oct 08 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
भगवा रंग में रंगे नवरात्रि में
नवरात्रि में भगवा रंग में रंगना शुभ माना जाता है। उत्साह, जीवन शक्ति का प्रतीक यह रंग फैशन एक्सपर्ट की अलग-अलग राय के कारण चर्चा में रहता है।
Image credits: social media
Hindi
भगवा रंग पर विवाद
फैशन इंडस्ट्री के कुछ लोग इस रंग को काफी भड़कीला और ध्यान खींचने वाला रंग मानते हैं। तो कुछ लोग एक स्टेटमेंट बनाने के लिए बिल्कुल सही रंग कहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
ऑरेंज कलर की साड़ी को कैसे करें स्टाइल?
हालांकि यह सच है कि ऑरेंज रंग काफी चटक होता है। इसलिए इसे पहनने के बाद मेकअप से लेकर हेयर स्टाइल तक को कुछ अलग तरीके से बनाना होता है।
Image credits: social media
Hindi
ऑरेंज साड़ी पर ब्लाउज का चयन
ऑरेंज रंग की साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज ही सही लगती है। लेकिन अगर साड़ी पर गोल्डन रंग का काम किया गया है तो फिर गोल्डन कलर का ब्लाउज चुनें।
Image credits: social media
Hindi
ज्वेलरी का चुनाव
भगवा रंग की साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी मत चुनें। लेकिन अगर आप क्लासिक सिल्क साड़ी चुनती हैं तो फिर गोल्ड ज्वेलरी जोड़ सकती हैं। झुमके, हार और कमरबंद पहनें।
Image credits: social media
Hindi
मेकअप सही तरीके से करें
ऑरेंज रंग की साड़ी के साथ आंखों के लिए शैम्पेन, गोल्ड या ब्रॉन्ज़ जैसे न्यूट्रल टोन चुनें। गोल्ड-आई लुक के साथ ब्राउन आईलाइनर अच्छा लगता है।
Image credits: social media
Hindi
फेसम पर ऐसे करें मेकअप
ऑरेंज सांवले और गोरे दोनों ही रंगों पर बहुत अच्छा लगता है। नेचुरलर मेकअप इस साड़ी के साथ सुंदर लगता है। अपने चीकबोन्स, ब्रो बोन और क्यूपिड बो के हाई पॉइंट्स पर हाइलाइटर लगाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
होंठ को ना बनाएं भड़कीला
ऑरेंज साड़ी के साथ न्यूड या पीच लिपस्टिक नारंगी साड़ी के साथ अच्छी लगेगी। बोल्ड लुक के लिए कोरल या पिंक लिपस्टिक चुनें।
Image credits: Instagram
Hindi
हेयरस्टाइल
नारंगी साड़ी के साथ स्लीक बन या सॉफ्ट साइड ब्रेड खूबसूरत लगेगी। ज़्यादा कैज़ुअल लुक के लिए बालों को सॉफ्ट वेव्स के साथ खुला छोड़ दें।