Hindi

बनारसी साड़ी संग बहुत बेकार लगते हैं ये 5 ब्लाउज, ना करें फैशन ब्लंडर

Hindi

फैशन ब्लंडर ब्लाउज डिजाइंस

बनारसी साड़ी के साथ कुछ ब्लाउज डिजाइन फैशन ब्लंडर का कारण बन सकते हैं। यहां जानें वो डिजाइंस जो साड़ी के ट्रेडिशनल लुक को खराब कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कॉर्सेट ब्लाउज डिजाइंस

कॉर्सेट ब्लाउज फिगर-हगिंग होते हैं और यह बनारसी साड़ी के साथ अच्छे नहीं लगते। बनारसी साड़ी की डिजाइन और मोटी बॉर्डर की वजह से ये इससे मैच नहीं होते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नेट या शीयर ब्लाउज

नेट या शीयर ब्लाउज एक तरह से ट्रांसपैरेंट होते हैं जो बनारसी साड़ी के राजसी लुक को कम कर सकते हैं। ये ब्लाउज हल्के और वेस्टर्न लुक वाले हैं। ये बनारसी के साथ अच्छा मेल नहीं खाते।

Image credits: instagram
Hindi

स्पेगेटी स्ट्रैप ब्लाउज

बनारसी साड़ी की मोटी बॉर्डर और भारी एंब्रॉयडरी के साथ स्पेगेटी स्ट्रैप ब्लाउज मिसमैट लगते हैं। यह ब्लाउज साड़ी के साथ एक अजीब और असंतुलित लुक देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

क्रॉप-टॉप स्टाइल ब्लाउज

क्रॉप-टॉप स्टाइल ब्लाउज बहुत ही मॉडर्न और यंग लुक देते हैं, जो बनारसी साड़ी के ट्रेडिशनल और शाही लुक के साथ बिल्कुल भी मेल नहीं खाते। इससे साड़ी का ग्रेस और एलिगेंस खत्म होगा।

Image credits: social media
Hindi

ऑफ-शोल्डर ब्लाउज

बनारसी साड़ी के साथ ऑफ-शोल्डर ब्लाउज का स्टाइल पारंपरिक लुक को बिगाड़ सकता है। यह आधुनिक और वेस्टर्न स्टाइल के लिए अच्छा है, लेकिन बनारसी के साथ मेल नहीं खाता।

Image credits: instagram

F से शुरू होने वाली बिटिया का नाम रहेगा सबसे यूनिक, देखें 20 Name List

Smokey Eye Makeup हटाते समय नहीं होगी परेशानी, अपनाएं 6 सिंपल Tips

हरा-भरा और घना! 7 रामबाण चीजों से करी पत्ता की होगी बंपर ग्रोथ

Navratri 2024 में तन-मन खिल उठेगा, भगवा साड़ी को ऐसे करें स्टाइल