हर तरफ होंगे चर्चे, दिवाली पर Sanjeeda जैसी ड्रेस पहन लगेंगी कयामत
Hindi

हर तरफ होंगे चर्चे, दिवाली पर Sanjeeda जैसी ड्रेस पहन लगेंगी कयामत

संजीदा शेख आउटफिट लुक
Hindi

संजीदा शेख आउटफिट लुक

दिवाली पर सेसी और स्टनिंग एक साथ दिखना है तो संजीदा शेख का आउटफिट कलेक्शन ट्राई कर सकती हैं। ये डिजाइनर होने के साथ फैशन गोल्स भी दे रहे हैं। 

Image credits: instagram
सीक्वेन स्कर्ट विद टॉप
Hindi

सीक्वेन स्कर्ट विद टॉप

दिवाली पर एथनिक की भारी डिमांड रहती है। इस बार लहंगा न पहनते हुए आप सीक्वेन स्कर्ट विद टॉप कैरी करें। आप इसे 2K तक रिक्रिएट प्यारी लगेंगी। आप मिनिमल जूलरी संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram
ब्लैक गाउन
Hindi

ब्लैक गाउन

साड़ी पैर्टन पर संजीदा शेख का ब्लैक गाउन सिंपल-सोबर लुक के लिए परफेक्ट है। आप जूलरी के साथ इसे हैवी लुक दे सकती हैं। ये बजट के साथ स्टाइल में भी फिट बैठेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल साड़ी विद हैवी ब्लाउज

वही,दिवाली पर साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो संजीदा शेख जैसी नेट साड़ी को ब्रोकेड ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। ये अट्रेक्टिव लुक पाने के लिए अच्छा ऑप्शन है। 

Image credits: instagram
Hindi

काफ्तान कुर्ती विद ब्लाउज

काफ्तान कुर्ती हर उम्र की महिला पर जंचती है। अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो संजीदा के लुक से इंस्पिरेश ले सकती हैं। जहां एक्ट्रेस ने ब्लाउज संग कुर्ती कैरी की है। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर गाउन

कोर्सेट डिजाइन दिनों छाई हुई है। अगर आप भी दिवाली पर हटकर दिखना चाहती हैं तो साटन फैबिक्र पर बने संजीदा शेख के गाउन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram

अष्टमी-नवमी कन्या भोज में दें 10 गिफ्ट, ₹100 के अंदर बन जाएगी बात

Isha Ambani का रॉयल फैशन, लाखों की कोर्सेट ड्रेस में ढाया कहर

बनारसी साड़ी संग बहुत बेकार लगते हैं ये 5 ब्लाउज, ना करें फैशन ब्लंडर

F से शुरू होने वाली बिटिया का नाम रहेगा सबसे यूनिक, देखें 20 Name List