अष्टमी-नवमी कन्या भोज में दें 10 गिफ्ट, ₹100 के अंदर बन जाएगी बात
Other Lifestyle Oct 08 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
स्टेशनरी सेट
कन्याओं को आप अष्टमी या नवमी कन्या पूजन के दौरान पैसों की जगह स्टेशनरी सेट जैसे- पेंसिल, रबर, शार्पनर, नोटबुक का सेट दे सकते हैं। बच्चों के लिए ये काफी यूजफुल होता है।
Image credits: social media
Hindi
बिंदी और चूड़ी सेट
छोटी-छोटी बच्चियों को रंग बिरंगी बिंदी और चूड़ियां बहुत पसंद आती है। आप एक छोटे से सेट में चूड़ी और बिंदी रखकर उन्हें दे सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
हैंडी मिरर
छोटे छोटे बच्चों को अपना और डॉल का मेकअप करना बहुत पसंद होता है। ऐसे में आप उन्हें एक छोटा सा हैंडी मिरर दे सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
टॉयज
₹100 के अंदर आपको बच्चियों के लिए छोटे टॉयज भी मिल सकते हैं। इसमें स्माइली बॉल या ट्रेंडी कीचेन सेट आप उन्हें दे सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
ज्वेलरी सेट
कन्या भोज के दौरान कन्याओं को ज्वेलरी सेट देना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। आप उन्हें कलरफुल रिंग्स, पेंडेंट और इयररिंग्स का सेट गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
हेयर एक्सेसरीज
छोटी बच्चियों के ऊपर रंग बिरंगी क्लिप और हेयर बैंड्स बहुत ही प्यारे लगते हैं। आप उन्हें कन्या भोज के बाद रंग बिरंगी हेयर क्लिप, बैंड, रबर बैंड्स का एक पैक बनाकर दे सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
चॉकलेट बॉक्स
₹100 के अंदर आप बच्चों को अच्छा सा चॉकलेट और टॉफी का पैक भी दे सकते हैं। इसे लेकर वह बहुत खुश हो जाएंगे और आपको ढेर सारे आशीर्वाद भी देंगे।
Image credits: social media
Hindi
ड्राइंग सेट
आप एक ड्राइंग बुक के साथ कुछ रंग-बिरंगे क्रेयॉन और पेंसिल कलर्स रख ₹100 के अंदर एक ड्राइंग सेट बनाकर बच्चों को गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
आर्ट एंड क्राफ्ट
क्राफ्ट पेपर, मोल्डिंग क्ले जैसे आइटम्स लेकर आप बच्चों के लिए DIY क्राफ्ट्स किट भी गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
पर्स या वॉलेट
छोटी-छोटी बच्चियों के ऊपर छोटे और क्यूट पर्स बहुत ही अच्छे लगते हैं। आप कन्या भोज के बाद उन्हें गिफ्ट के रूप में छोटे पर्स या वॉलेट दे सकते हैं।