Hindi

40s में भी दिखें 20s जैसी जवां, बनवाएं Sayani Gupta से डीपनेक ब्लाउज

Hindi

ऑफ शोल्डर डीप नेक ब्‍लाउज

आजकल छोटी चोली वाले ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइंस खूब चल रहे हैं। इसके साथ डीप प्‍लंजिंग नेकलाइन अगर आप बनवाती हैं तो ये आपकी बहुत हॉट लुक देगा। 

Image credits: Sayani Gupta/instagram
Hindi

सेमी स्लीव प्लंजिंग नेक ब्लाउज

इस तरह के सेमी स्लीव प्लंजिंग नेक ब्लाउज साड़ी और लहंगे किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आपको हैवी वर्क एंब्रायडरी वाला फैब्रिक चुनना होगा। जो लुक पर बहुत खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Sayani Gupta/instagram
Hindi

स्टोन वर्क स्वीटहार्ट डीप नेक ब्लाउज

इल्यूजन नेकलाइन एक ऐसा डिजाइन है जो देखने में स्टनिंग लगता है। आप ऐसा स्टोन वर्क स्वीटहार्ट डीप नेक ब्लाउज बनवाकर आगे चाहें को एक पारदर्शी या जालीदार कपड़ा लगवा सकती हैं।

Image credits: Sayani Gupta/instagram
Hindi

प्रिंटेड नॉड पैटर्न डीप नेक ब्लाउज

इस तरह का प्रिंटेड नॉड पैटर्न डीप नेक ब्लाउज आपको दिलकश लुक देगा। यह नेकलाइन आप किसी भी साड़ी के ब्‍लाउज के साथ रखवा सकती हैं। हां सिल्‍क की साड़ी के साथ यह उतना अच्‍छा नहीं लगेगा।

Image credits: Sayani Gupta/instagram
Hindi

कॉर्सेट पैटर्न डीप नेक ब्लाउज

डीप नेकलाइन में ब्‍लाउज को बहुत ही ग्‍लैमरस अंदाज देने के लिए आप ऐसा कॉर्सेट पैटर्न डीप नेक पैटर्न चुन सकती हैं। ये ब्‍लाउज फ्लोई और लाइटवेट साड़ी संग बहुत ज्‍यादा अच्‍छा लगता है।

Image credits: Sayani Gupta/instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप डीप नेक सीक्विन ब्लाउज

अगर आपके पास शिफॉन की सिंपल साड़ी है तो आप उसके साथ डीप नेकलाइन वाला ऐसा नूडल स्ट्रैप सीक्विन ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं। इससे आपको बहुत ही ज्यादा बोल्‍ड लुक मिलेगा।

Image Credits: Sayani Gupta/instagram