नजरें घुमा पिया जी देखेंगे बार-बार, Black Dress पहन लगेंगी एकदम बवाल!
Other Lifestyle Oct 08 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
सुहाना खान की ब्लैक मिडी ड्रेस
सुहाना खान एक इवेंट के दौरान Austinus Bader लग्जरी ब्रांड की स्ट्रेपलेस ब्लैक ड्रेस पहनें दिखीं। बेहद खूबसूरत सुहाना मिडी ड्रेस में क्लासी लगीं।
Image credits: our own
Hindi
ब्लैक ड्रेस में सटल मेकअप
लूज वेवी हेयर और न्यूड लिपिस्टिक लुक में सुहाना किसी हूर की परी से कम नहीं लग रही थीं। ब्लैक ड्रेस में सटल मेकअप सुहाना को बेस्ट जेन जेड आइकन बना रहा है।
Image credits: our own
Hindi
हैंडबैग ने लूटी लाइमलाइट
सुहाना खान की ऑफ शोल्डर ड्रेस से भी ज्यादा Statement Louis Vuitton Bag ने लाइमलाइट लूटी। आप भी आसानी से सुहाना खान के लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
मीरा राजपूत की ब्लैक ड्रेस
सेम इवेंट में शाहित कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी ब्लैक ड्रेस में गजब कयामत लगीं। मीरा ने मिडिल स्लिट ब्लैक ड्रेस पहना था। साथ में गोल्डन ब्रैसलेट और हूप्स संग लुक पूरा किया।
Image credits: our own
Hindi
मैचिंग गोल्डन सैंडिल
मीरा राजपूत की ब्लैक ड्रेस में जहां गोल्डन बटन खूबसूरत दिख रहे हैं वहीं मैचिंग गोल्डन सैंडिल मीरा राजपूत के लुक को पूरा कर रहे हैं।
Image credits: our own
Hindi
ब्लैक ड्रेस में पिंक ब्लश
मीरा राजपूत की फेयर स्किन में ब्लैक ड्रेस संग पिंक ब्लश खूब जंच रहा है। मीरा ने कर्ल ओपन हेयर संग लुक पूरा किया। आप मीरा की ड्रेस, सैंडिल और ज्वेलरी लुक को रीक्रिएट करें।