Hindi

नजरें घुमा पिया जी देखेंगे बार-बार, Black Dress पहन लगेंगी एकदम बवाल!

Hindi

सुहाना खान की ब्लैक मिडी ड्रेस

सुहाना खान एक इवेंट के दौरान Austinus Bader लग्जरी ब्रांड की स्ट्रेपलेस ब्लैक ड्रेस पहनें दिखीं। बेहद खूबसूरत सुहाना मिडी ड्रेस में क्लासी लगीं।

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक ड्रेस में सटल मेकअप

लूज वेवी हेयर और न्यूड लिपिस्टिक लुक में सुहाना किसी हूर की परी से कम नहीं लग रही थीं। ब्लैक ड्रेस में सटल मेकअप सुहाना को बेस्ट जेन जेड आइकन बना रहा है। 

Image credits: our own
Hindi

हैंडबैग ने लूटी लाइमलाइट

सुहाना खान की ऑफ शोल्डर ड्रेस से भी ज्यादा Statement Louis Vuitton Bag ने लाइमलाइट लूटी। आप भी आसानी से सुहाना खान के लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

मीरा राजपूत की ब्लैक ड्रेस

सेम इवेंट में शाहित कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी ब्लैक ड्रेस में गजब कयामत लगीं। मीरा ने मिडिल स्लिट ब्लैक ड्रेस पहना था। साथ में गोल्डन ब्रैसलेट और हूप्स संग लुक पूरा किया।

Image credits: our own
Hindi

मैचिंग गोल्डन सैंडिल

मीरा राजपूत की ब्लैक ड्रेस में जहां गोल्डन बटन खूबसूरत दिख रहे हैं वहीं मैचिंग गोल्डन सैंडिल मीरा राजपूत के लुक को पूरा कर रहे हैं।

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक ड्रेस में पिंक ब्लश

मीरा राजपूत की फेयर स्किन में ब्लैक ड्रेस संग पिंक ब्लश खूब जंच रहा है। मीरा ने कर्ल ओपन हेयर संग लुक पूरा किया। आप मीरा की ड्रेस, सैंडिल और ज्वेलरी लुक को रीक्रिएट करें। 

Image credits: our own

40s में भी दिखें 20s जैसी जवां, बनवाएं Sayani Gupta से डीपनेक ब्लाउज

Sara Abdullah के पास जबरदस्त शाही साड़ी-सूट, डिजाइन एक से एक डिफरेंट

लाल, हरा नहीं, दशहरा में पहनें मल्टीकलर चूड़ियों की ये ट्रेंडी सेट

हर तरफ होंगे चर्चे, दिवाली पर Sanjeeda जैसी ड्रेस पहन लगेंगी कयामत