ब्राउन साड़ी में हिना खान की Cancer को चुनौती, लडूंगी और जीतूंगी
Other Lifestyle Oct 09 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
बहादुर हिना खान
हिना खान कैंसर से पीड़ित होने के बाद भी अपनी सुंदरता को बनाए रखी हुई हैं। रैंप वॉक करती हुईं हिना के चेहरे पर जरा सा भी दर्द नजर नहीं आता है।
Image credits: Instagram
Hindi
साड़ी में दिखाया जलवा
हाउस ऑफ मसाबा के लेटेस्ट साड़ी कलेक्शन में हिना खान नजर आईं। उन्होंने ब्राउन कलर की टिशू सिल्क साड़ी पहन रखी थीं। साड़ी में उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी।
Image credits: Instagram
Hindi
साड़ी पर जरदोजी काम
साड़ी के बॉर्डर पर जरदोजी का सुंदर काम किया गया है। हिना ने इसे काफी खूबसूरती से कैरी किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लाउज पर हैवी वर्क
ब्लाउज के स्लीव्स पर चांद का डिजाइन बनाते हुए कढ़ाई किया गया है। इसके अलावा पूरे ब्लाउज पर बूटी का डिजाइन बनाया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
खुले बालों में हिना खान
हिना खान साड़ी के साथ बालों को खुला रखा है। मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने लुक को पूरा किया।
Image credits: Instagram
Hindi
गले में ग्रीन स्टोन चोकर
ब्राउन साड़ी के साथ हिना खान ने गले में ग्रीन स्टोन चोकर पहनी थी। जो साड़ी को कंप्लीमेंट कर रही थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
हाथ में डायमंड कंगन
हिना खान ने रिंग के साथ मोटे कंगन पहन रखी हैं। उनकी चेहरे से कही भी नहीं लग रहा है कि वो कैंसर के दर्द में हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कैंसर को हिना खान की चुनौती
थर्ड स्टेज का कैंसर होने के बाद भी हिना ने कहा कि वो इससे लड़ेंगी और जीतेंगी भी। वो अपने इलाज के साथ-साथ काम भी कर रही हैं। अदाकार तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणा का काम कर रही हैं।