Hindi

ऑफिस की दिवाली पार्टी में लगेंगी पटाखा, पहनें मालविका मोहनन सी 8 साड़ी

Hindi

मैरुन सीक्वेंस साड़ी विद डीप नेक ब्लाउज

पैन इंडिया एक्ट्रेस  मालविका मोहनन मैरुन कलर के सीक्वेंस साड़ी और डीप नेक ब्लाउज में काफी बोल्ड लुक दे रही हैं। ऑफिस की दिवाली पार्टी में आप कुछ इस तरह  से स्टाइल करके जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट साड़ी विद ओपन हेयर

मोहन मालविका ट्रांसपेरेंट साड़ी में कमाल की लग रही हैं।  डीप वी-नेक या हॉल्टर नेक ब्लाउज इस तरह की साड़ी को मॉर्डन टच देगा।आप इसे सिंपल जूलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी गोल्ड ज्वेलरी

आप ऑफिस की पार्टी में इस लुक को भी चुन सकती हैं। ग्रीन कलर की साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हैवी गोल्ड नेकलेस पहन है जो इसे कंप्लीमेंट कर रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

आइवरी ऑर्गेंजा साड़ी

मिनिमल मेकअप के साथ आप ऑफिस की पार्टी के लिए इस लुक को चुन सकती हैं। आइवरी ऑर्गेंजा साड़ी पर रेशम के धागों का काम किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो वेलवेट साड़ी

येलो कलर के वेलवेट साड़ी पर सीक्वेंस का वर्क किया गया है। हैवी ब्लाउज के साथ साड़ी काफी सुंदर लुक दे रही है। ट्रेडिशनल लुक के लिए आप इस तरह की साड़ी जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी वर्क नेट की साड़ी

ब्राउन कलर की हैवी वर्क नेट की साड़ी में एक्ट्रेस बहुत ही सुंदर लग रही हैं। मालविका का साड़ी लुक  स्लीक हेयरस्टाइल के साथ कम्प्लीट होता है। आप भी इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कलर की शिफॉन साड़ी

मालविका मोहनन रेड कलर की शिफॉन की साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। आप भी इस तरह की साड़ी ऑफिस के इवेंट में पहनकर जा सकती हैं। इसके साथ आप लाइट या हैवी मेकअप ऑप्शन चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram

सांवली सूरत को 100 टका इनहेंस कर देंगे, Sayani Gupta के 7 Makeup Ideas

70 की उम्र में भी रेखा सी दिखेंगी जवां, सुबह से शाम ये डाइट करें फॉलो

भूल जाएंगी बरेली का झुमका ! जब पहनेंगी ये Latest Earrings Design

ब्लाउज पर मत करों हजारों खर्च, बस इस स्टाइल में करें साड़ी फ्लॉन्ट