Hindi

मिसमैच लगेगा परफेक्ट! इस Karwa Chauth साड़ी संग पहनें Contrast Blouse

Hindi

पिंक साड़ी संग ग्रीन ब्लाउज

पिंक बनारसी रंग की साड़ी या रेड शेड वाली किसी साड़ी को अगर कंट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन के साथ ट्राई करना चाहती हैं तो ग्रीन कलर ब्लाउज चुनें। ये कॉम्बिनेशन देखने में बहुत सुंदर लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

आइवरी साड़ी संग रेड ब्लाउज

लाल और सफेद हमेशा से एक क्लासिक कॉम्बिनेशन रहा है। ये अपने आप में एक बेस्ट क्वालिटी के शेड हैं। आप अपनी किसी आइवरी साड़ी के साथ एंब्रायडरी वाला रेड ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

केसरिया साड़ी संग क्रीम ब्लाउज

जब आप अपनी केसरिया साड़ी के साथ ऐसा डिजाइनर क्रीम कलर ब्लाउज पहनेंगी तो यह एक अट्रैक्टिव और सुंदर कॉम्बिनेशन बनाते हैं। इस करवाचौथ आप ऐसा कॉम्बो आजमा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

क्रीम साड़ी संग पिंक ब्लाउज

आप अगर सोबर लुक चाहती हैं तो अपनी क्रीम सिल्क साड़ी के साथ एक क्लासिक जीरो नेक पिंक एल्बो स्लीव्स, बैकलेस ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। यह कॉम्बिनेशन डे लुक के लिए भी शानदार रहेगा।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रे साड़ी संग डार्क ग्रीन ब्लाउज

ग्रे और ग्रीन समर का शेड है, जो गर्मियों में बहुत ही सुंदर दिखता है। अपनी ग्रे रंग की साड़ी की चमक और सिंपलिसिटी को बनाए रखने के लिए ब्राइट ग्रीन रंग का ब्लाउज चुनना चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

लाल साड़ी संग ब्लैक ब्लाउज

आप अपनी सादा लाल साड़ी में जान डालना चाहती हैं तो आपको इसके साथ हैवी वर्क वाला ब्लैक ब्लाउज चुनना चाहिए। यह कलर शेड समर और विंटर दोनों में बहुत खूबसूरत लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्राउन साड़ी संग फ्लोरल मल्टी प्रिंट ब्लाउज

क्या आपने कभी अपनी ब्राउन सिल्क साड़ी के साथ मल्टी कलर ब्लाउज का ऑप्शन चुना है? अगर नहीं, तो अब ट्राई करके देखिए! ऐसा ब्लाउज शानदार लगेगा, लेकिन इसे मिनिमल जूलरी के साथ ही पहनें।

Image Credits: instagram