Hindi

शिल्पा सा फिगर-बेबो सी अदा: करवा चौथ पर पहनें करीना-शिल्पा से लहंगे

Hindi

करीना कपूर का शिमरी लहंगा करें ट्राई

फेस्टिव सीजन में आप लाल पीला रंग छोड़कर इस तरीके का न्यूड शेड लहंगा पहनें। जिस पर खूबसूरत शिमर और सीक्वेंस का वर्क है। इसके साथ कंट्रास्ट में एमराल्ड ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

शिल्पा शेट्टी का ट्रेडिशनल लहंगा

शिल्पा शेट्टी की तरह अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए आप प्रिंटेड फ्लेयर वाली स्कर्ट पहनें। इसके साथ डीप नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें और नेट की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

करीना का रॉयल व्हाइट लुक

आप करीना जैसे व्हाइट कलर का लहंगा भी पहन सकती हैं। जिसके ऊपर बहुत खूबसूरत जरी का काम किया गया है। इसके साथ उन्होंने डबल चुन्नी कैरी की है और एकदम मिनिमल मेकअप किया हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिल्पा शेट्टी सा फ्लोरल प्रिंट लहंगा

फ्लोरल प्रिंट लहंगा गर्ल्स पर बहुत अट्रैक्टिव लगता है। आप ब्लू बेस में पिंक फ्लावर प्रिंट वाला लहंगा कैरी करें। इसके साथ डीप वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज और पतली सी चुन्नी स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड ब्लू कॉम्बिनेशन लहंगा

करीना का यह स्टाइल आप फेस्टिव सीजन में ट्राई करें। उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड लहंगा कैरी किया है। उसके साथ कंट्रास्ट में नीले रंग की बॉर्डर वाली चुन्नी पहनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा विद फुल स्लीव्स ब्लाउज

शिल्पा शेट्टी की तरह आप ईंट कलर का फ्लेयर वाला लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ सिल्क फैब्रिक में बंद गले का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहने और डबल शेड में सिल्क की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी लहंगा विद लॉन्ग ब्लाउज

अगर आप लहंगे के ऊपर चुन्नी कैरी नहीं करना चाहती, तो हैवी से स्कर्ट के साथ लॉन्ग पैटर्न का वेलवेट में फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी कर सकती हैं और इंडो वेस्टर्न लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नियॉन लहंगा विद पिंक ब्लाउज

आप जिग-जैग स्ट्राइप्स वाली नियॉन और पिंक कलर की स्कर्ट कैरी करें। उसके साथ पिंक कलर का स्लीवलेस ब्लाउज और पिंक कलर में ही प्रिंटेड चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

करवा चौथ पर ट्राई करें करीना का लुक

करवा चौथ के लिए फ्लेयर वाला लहंगा पहनें। जिसके ऊपर गोल्डन जरी का काम किया हुआ है, इसके साथ हैवी गोल्डन डीप नेक ब्लाउज पहने और सिर से लाल रंग की चुन्नी डालें।

Image credits: Instagram

G से रखें नन्ही राजकुमारी के टॉप-20 नेम, जग में नाम करेगी रौशन!

यूनिक और परफेक्ट, करवा चौथ में 8 Mangal Sutra Design लगाएंगे चार चांद

मिसमैच लगेगा परफेक्ट! इस Karwa Chauth साड़ी संग पहनें Contrast Blouse

करवा चौथ पर दीवाने होंगे बलमा, साड़ी-लहंगा संग चुनें Braid Hairstyle