कुछ दिनों बाद दिवाली का त्योहार है। ऐसे में हर घर में साफ-सफाई का दौर जारी है। वैसे तो कमरों से लेकर छोटी सी छोटी चीज साफ की जाती लेकिन हम अक्सर बल्ब-LED क्लीन करना भूल जाते हैं।
ऐसे में क्या कभी आपने सोचा है कि एलीडी-बल्ब को कैसे साफ किया जा सकता है ताकि ये क्लीन भी हो जाएं और गंदे भी न दिखे। अगर नहीं तो हम आपके लिए बेहद काम की हैक्स लेकर आए हैं।
अगर बल्ब और एलीडी ज्यादा गंदे नहीं है तो आप ड्राई डस्टिंग कर सकते हैं। यानी एक सूखे कपड़े की मदद से उन्हें साफ करें। ये इन्हें साफ करने का सबसे ईजी तरीका है।
बेकिंग सोडा गरम पानी को मिलाकर एक घोल तैयार करें,फिर इममें कोई सूती कपड़ा डुबोएं और बल्ब-एलीडी को साफ करें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिर में सूखे कपड़े से एक बार और क्लीन करें।
व्हाइट विनेगर को पानी में डालकर मिक्चर तैयार करें। फिर कपड़ा डुबोकर बल्ब को साफ करें। याद रहे कभी इन सॉल्युशन को सीधा बल्ब के संपर्क में ना लाये इससे ये खराब हो सकते हैं।
बल्ब-LED साफ करने के लिए एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें। बल्ब पर इसकी चार-पांच बूंदे छिड़कर कपड़े की मदद से साफ करें। ऐसा करने से ये बिल्कुल नई लगेगी।
बल्ब साफ करने के लिए घर पर रखी परफ्यूम भी काम आ सकता है। आप बल्ब पर परफ्यूम छिड़ककर 30-35 मिनट के लिए छोड़ दे और फिर सूखे कपड़े से साफ करें।