राजपूती ज्वेलरी का ट्रेंड इन दिनों काफी डिमांड में है। सिंपल से लेकर हैवी आउटफिट के साथ आप इन खूबसूरत राजपूती सेट को पहन सकती हैं। ये सेट आपके हाथों को रॉयल लुक देंगे।
मैरून कलर की चूड़ी और पर्ल वर्क एवं मीनाकारी कंगन में कुंदन का ये काम इस सेट को यूनिक लुक दे रहा है। इस सेट को आप लाइट साड़ी के साथ-साथ मैरून साड़ी में पहन सकती है।
बैंगल सेट में ये कौड़ी का काम इस सेट को ट्रेडिश्नल लुक दे रहा है, तो वहीं मीनाकारी और कुंदन का काम इस चूड़ी की खूबसूरती को बढ़ा रही है।
राजस्थान में ये पारंपरिक चूड़ी अक्सर राजपूती पोषाक एवं सिफोन की रॉयल साड़ी के साथ पहनी जाती है। इसे आप अपने करवा चौथ के सिंपल से लेकर हैवी आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं।।
कंगन के इस सेट में मीनाकारी और पर्लवर्क का काम बेहद खूबसूरती से किया गया है। ये ट्रेंडी बैंगल आपके सभी रंग की चूड़ियों के साथ मच हो जाएगी।
अक्सर लोग पंजाबी चूड़ी में एडी या फिर स्टोन वर्क कंगन पहनते हैं, ऐसे में आप पंजाबी चूड़ी को ही नया लुक देना चाहते हैं, तो आप पंजाबी चूड़ी में राजपूती कड़ा या कंगन पहन सकते हैं।