Hindi

गोल्डन कंगन को कहें टाटा बाय, हाथों को सजाएं इन 7 राजपूती सेट से

Hindi

देखें राजपूती चुड़ी और कंगन के लेटेस्ट डिजाइ

राजपूती ज्वेलरी का ट्रेंड इन दिनों काफी डिमांड में है। सिंपल से लेकर हैवी आउटफिट के साथ आप इन खूबसूरत राजपूती सेट को पहन सकती हैं। ये सेट आपके हाथों को रॉयल लुक देंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरून चूड़ी विथ मीनाकारी ये पर्ल वर्क कंगन

मैरून कलर की चूड़ी और पर्ल वर्क एवं मीनाकारी कंगन में कुंदन का ये काम इस सेट को यूनिक लुक दे रहा है। इस सेट को आप लाइट साड़ी के साथ-साथ मैरून साड़ी में पहन सकती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

कौड़ी वर्क हैवी राजपूती बैंगल सेट

बैंगल सेट में ये कौड़ी का काम इस सेट को ट्रेडिश्नल लुक दे रहा है, तो वहीं मीनाकारी और कुंदन का काम इस चूड़ी की खूबसूरती को बढ़ा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रेडिशनल राजस्थानी चूड़ी

राजस्थान में ये पारंपरिक चूड़ी अक्सर राजपूती पोषाक एवं सिफोन की रॉयल साड़ी के साथ पहनी जाती है। इसे आप अपने करवा चौथ के सिंपल से लेकर हैवी आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं।।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल मीनाकारी एंड पर्ल वर्क कगंन सेट

कंगन के इस सेट में मीनाकारी और पर्लवर्क का काम बेहद खूबसूरती से किया गया है। ये ट्रेंडी बैंगल आपके सभी रंग की चूड़ियों के साथ मच हो जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

राजपूती गोलडन कंगन विथ पंजाबी चूड़ी

अक्सर लोग पंजाबी चूड़ी में एडी या फिर स्टोन वर्क कंगन पहनते हैं, ऐसे में आप पंजाबी चूड़ी को ही नया लुक देना चाहते हैं, तो आप पंजाबी चूड़ी में राजपूती कड़ा या कंगन पहन सकते हैं। 

Image credits: Instagram

मोती जैसे चमकेंगे बल्ब-LED, दिवाली से पहले यूं करें सफाई

न तेल न मसाला, नमक-मिर्च से ऐसे बनाएं नींबू का अचार

चाय की छन्नी नहीं दिखेगी भद्दी, इन Hacks की मदद से करें साफ

मच जाएगा धमाल! गरबा में नीली चनिया-चोली संग चुनें 7 लिपिस्टिक शेड्स