Hindi

लग्जरी लगेगा घर, सानिया मिर्जा के घर में रखें Chairs को करें कॉपी

Hindi

मिनिमलिस्ट और क्लासी चेयर डिजाइन

सानिया मिर्जा के घर की कुर्सियां आमतौर पर मिनिमलिस्ट और क्लासी डिज़ाइन की होती हैं। आप ऐसे चेयर का चुनाव करें ज्यादा भारी-भरकम न हो, लेकिन बहुत स्टाइलिश हो।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिटेंड फैब्रिक चेयर

सानिया घर में रखे चेयर और सोफा में प्रिटेंड फैब्रिक का भी इस्तेमाल होता है। चेयर्स पर मुलायम और स्टाइलिश कुशन्स का इस्तेमाल किया गया है। आप भी अपने घर के लिए कुछ ऐसा चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लेदर झूला

अगर बालकनी या फिर गार्डन का आपके पास ऑप्शन है तो फिर इसतरह का स्पेस सेविंग झूला गा सकी हैं। लेदर से बना झूला काफी स्टाइलिश लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

जालीदार चेयर

इन दिनों इस तरह का चेयर काफी ट्रेंड में है। यह घर को काफी यूनिक लुक देता है। जालीदार चेयर का लेग हमेशा हाई रखिएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

लेदर एंड प्लास्टिक से बुनी हुई चेयर्स

सानिया मिर्जा के घर में कुछ जगहों पर लेदर फिनिश चेयर्स भी नजर आती हैं। लेदर चेयर्स हमेशा से ही एक क्लासी और लग्जरी लुक के लिए जानी जाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन झूला

आप सानिया के पीछे रखे झूला पर भी गौर कर सकते हैं। अगर लिविंग रूम काफी स्पेसियस है और आप कमरे को गोल्डन टच देना चाहते हैं तो इस तरह का झूला लगा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई लेग चेयर रखें

घर में कभी भी अगर चेयर लाएं तो उसका लेग हमेशा हाई रखिएगा।यह देखने में ना सिर्फ स्टाइलिश लगता है बल्कि छोटे जगह को बड़ा दिखाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल वेलवेट चेयर्स

सानिया मिर्जा के घर की सोफा में वेलवेट फैब्रिक का खूब इस्तेमाल किया गया है। वेलवेट चेयर्स आपके लिविंग रूम या बेडरूम में एक रिच और शाही फील लाती हैं।

Image credits: Instagram

चमत्कारी है किचन में यूज होने वाली फिटकरी, सेहत से सुंदरता का है खजाना

लहंगा छोड़ो, इस करवा चौथ पर छा जाएं इन ट्रेंडी राजस्थानी पोशाकों में!

इयररिंग्स से हार तक सब लगेगा झक्कास ! देखें Samantha का जूलरी कलेक्शन

बिना AC के वैक्स? ये देसी जुगाड़ दिलाएगा कूल और क्लीन वैक्सिंग