Hindi

लहंगा छोड़ो, इस करवा चौथ पर छा जाएं इन ट्रेंडी राजस्थानी पोशाकों में!

Hindi

लाइट पिंक पोशाक डिजाइन

करवा चौथ के मौके पर आप पोशाक पहन कर एकदम ट्रेडिशनल राजस्थानी ब्राइड लग सकती हैं। आप लाइट पिंक या पीच शेड में इस तरीके की शिफॉन या जॉर्जेट का पोशाक कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

डबल कलर पोशाक डिजाइन

करवा चौथ के मौके पर आप डबल कलर में इस तरीके की पोशाक भी पहन सकती हैं। डार्क ब्लू कलर में पहले लॉन्ग कुर्ती और लहंगा पहनें। इसके साथ कंट्रास्ट में गुलाबी रंग की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

इलेक्ट्रिक ब्लू पोशाक डिजाइन

नीले रंग की पोशाक भी आपको बहुत खूबसूरत लुक दे सकती है, जिसमें गोल्डन कलर के जरी का काम किया हुआ है और चुन्नी पर किरन लेस लगी है।

Image credits: social media
Hindi

सिल्क पोशाक डिजाइन

बनारसी सिल्क पुरानी साड़ी से आप इस तरीके की पोशाक बनवा सकती हैं। इसके साथ पिंक कलर की ही शिफॉन की लंबी चुन्नी पहने और सिल्वर कलर की किरन लेस पूरी चुन्नी में लगवाएं।

Image credits: social media
Hindi

सुर्ख लाल राजस्थानी पोशाक

करवा चौथ के मौके पर लाल रंग पहनकर आप सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं। आप रेड कलर की राजस्थानी पोशाक पहने, जिसमें गोल्डन कलर के धागों और जरी का काम है।

Image credits: social media
Hindi

हैवी राजस्थानी पोशाक डिजाइन

पिंक और गोल्डन कलर के सिल्क मैटेरियल के साथ आप हैवी पोशाक बनवाएं। इसके साथ गोल्डन स्ट्राइप्स गुलाबी चुन्नी पहने और डबल लेयर मांग टिका लगाएं। साथ में नथ पहनें।

Image credits: social media
Hindi

येलो रेड कॉम्बिनेशन पोशाक डिजाइन

लाल और पीले रंग का कॉम्बिनेशन पोशाक में बहुत खूबसूरत लगता है। आप पीले रंग की राजस्थानी पोशाक पहनें। इसके साथ हैवी वर्क की हुई लाल रंग की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: social media

इयररिंग्स से हार तक सब लगेगा झक्कास ! देखें Samantha का जूलरी कलेक्शन

बिना AC के वैक्स? ये देसी जुगाड़ दिलाएगा कूल और क्लीन वैक्सिंग

गोल्डन कंगन को कहें टाटा बाय, हाथों को सजाएं इन 7 राजपूती सेट से

मोती जैसे चमकेंगे बल्ब-LED, दिवाली से पहले यूं करें सफाई