एथनिक आउटफिट के साथ सुहाना से आलिया तक, कैरी करती हैं ऐसी पोटली बैग्स
Other Lifestyle Oct 09 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें सेलेब्स के लेटेस्ट पोटली बैग डिजाइन
सुहाना खान से लेकर आलिया भट्ट तक, देखें कैसे सेलेब्स पोटली बैग से अपने एथनिक लुक को बना रहीं हैं और भी स्टाइलिश। वैलवेट, एंब्रॉयडरी, मिरर वर्क - डिज़ाइन्स से लें इंस्पिरेशन!
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन पोटली विथ एंब्रॉयडरी वर्क
एंब्रॉयडरी वर्क के साथ आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट की ये पोटली बैग बेहद प्यारी और खूबसूरत लग रही है, इस गोल्डन पोटली को आप सभी कलर के आउट पिट के साथ कैरी कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रींटेड पोटली विथ लटकन
सिल्क, बनारसी और ऑरगेंजा साड़ी के साथ आप विद्या बालन की तरह लटकन वाली प्रींटेड पोटली कैरी करेंगी तो यह आपकी साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
मिरर वर्क पोटली बैग डिजाइन
सुहाना खान की पोटली में कढ़ाई के साथ मिरर वर्क का इस्तेमाल किया गया है, इस पोटली बैग के हैंडल में दोनों साइट लटकन भी है, जो इसे बेहद खूबसूरत बना रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
हैंड वर्क पोटली बैग विथ पर्ल लटकन
रश्मिका मंदाना की तरह आप भी हैंड वर्क वाली पोटली बैग अपने आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं, इसे आप साड़ी के साथ मैचिंग या फिर कॉन्ट्रास कलर में ले सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
वैलवेट पोटली बैग विथ कढ़ाई वर्क
वैललेट कपड़े से तैयार सोनाक्षी सिन्हा की ये पोटली बैग बहुत अलग है, इसमें कढ़ाई से कैरी बनी हुई है, साथ ही मोती और माले की लटकन इसकी खूबसूरती में चारचांद लगा रही है।