Hindi

राजकुमारी वाले ठाठ Rajasthani Bangles के साथ,चेक करें लेटेस्ट डिजाइन

Hindi

राजस्थानी कड़ा डिजाइन

साड़ी-लहंगा के साथ महिलाओं को चूड़ी-कंगन की फिक्र सबसे ज्यादा रहती है। अगर आप भी बैंगल्स की तलाश कर रही हैं तो इस बार राजस्थानी कड़ा डिजाइन चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकरी बैंगल्स डिजाइन

जरी मीनाकरी वर्क पर तैयार ये बैंगल हर साड़ी के साथ मैचिंग लुक देंगे। साथ ही इसे पहनने के बाद चूड़ी की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आप मिनिमल साड़ी को हैवी लुक देने के लिए इसे वियर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क बैंगल्स

आजकल पर्ल वर्क चलन में है। हाथों को डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो इस तरह के कंगन चुन सकती हैं। जहां थ्रेड वर्क ऊपर से पर्ल लगाए गए हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकरी जड़ाऊ बैंगल

जब बात राजस्थानी कंगन की हो और जड़ाऊ बैंगल्स नाम न लिया जाये तो ये अधूरा माना जाएगा। बाजार में 500 रुपए तक इस कंगन की एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल राजस्थानी बैंगल

गोल्ड प्लीटेड एलीफेंट डिजाइन ट्रेडिशनल बैंगल्स आप किसी शादी-फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। इन्हें चूड़ियों के साथ टीमअप कर प्यारी लगेंगी। ये हाथों की शोभा बढ़ाने में कम नहीं रखेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रेसलेट बैंगल्स

राजस्थानी नक्काशी पर तैयार ये बैंगल्स उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है,जो ज्यादा हैवी जूलरी नहीं पहनती है। अगर आप सिंपल- लहंगा या फिर साड़ी वियर कर रही हैं तो इसे ऑप्श बनाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल मोटिफ बैंग्ल्स

आजकल बाजार में फ्लोरल मोटिफ बैंगल्स काफी बिक रहे हैं। अगर आप खुद को महफिल में सबसे अलग दिखाना चाहती हैं तो ट्रेडिशनल जूलरी वर्क पर ये फ्लोरल बैंगल्स चुन सकती हैं। 

Image Credits: Pinterest