साड़ी-लहंगा के साथ महिलाओं को चूड़ी-कंगन की फिक्र सबसे ज्यादा रहती है। अगर आप भी बैंगल्स की तलाश कर रही हैं तो इस बार राजस्थानी कड़ा डिजाइन चुनें।
जरी मीनाकरी वर्क पर तैयार ये बैंगल हर साड़ी के साथ मैचिंग लुक देंगे। साथ ही इसे पहनने के बाद चूड़ी की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आप मिनिमल साड़ी को हैवी लुक देने के लिए इसे वियर करें।
आजकल पर्ल वर्क चलन में है। हाथों को डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो इस तरह के कंगन चुन सकती हैं। जहां थ्रेड वर्क ऊपर से पर्ल लगाए गए हैं।
जब बात राजस्थानी कंगन की हो और जड़ाऊ बैंगल्स नाम न लिया जाये तो ये अधूरा माना जाएगा। बाजार में 500 रुपए तक इस कंगन की एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगी।
गोल्ड प्लीटेड एलीफेंट डिजाइन ट्रेडिशनल बैंगल्स आप किसी शादी-फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। इन्हें चूड़ियों के साथ टीमअप कर प्यारी लगेंगी। ये हाथों की शोभा बढ़ाने में कम नहीं रखेंगे।
राजस्थानी नक्काशी पर तैयार ये बैंगल्स उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है,जो ज्यादा हैवी जूलरी नहीं पहनती है। अगर आप सिंपल- लहंगा या फिर साड़ी वियर कर रही हैं तो इसे ऑप्श बनाएं।
आजकल बाजार में फ्लोरल मोटिफ बैंगल्स काफी बिक रहे हैं। अगर आप खुद को महफिल में सबसे अलग दिखाना चाहती हैं तो ट्रेडिशनल जूलरी वर्क पर ये फ्लोरल बैंगल्स चुन सकती हैं।