महाअष्टमी 2024: माता रानी के इन संदेशों से अपनों को दें बधाई
Other Lifestyle Oct 10 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:adobe stock
Hindi
शारदीय नवरात्रि 2024
चलते चलते राह में भटके, काम कोई जब तेरा अटके, हर दुख का यही उपाय, तू ले मईया का नाम, तेरे पूर्ण होंगे सब काम।
Image credits: adobe stock
Hindi
शुभ महाअष्टमी!
मां दुर्गा आप पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें और आपके जीवन को सुख, शांति और समृद्धि से भर दें। जय माता दी!
Image credits: adobe stock
Hindi
महाअष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मां दुर्गा आपके जीवन के सभी दुखों को हरें और सुख, समृद्धि और सफलता से आपको नवाजें। शुभ अष्टमी!
Image credits: adobe stock
Hindi
महाअष्टमी की ढेर सारी बधाइयां
मां दुर्गा की कृपा से आपके घर में खुशियों का वास हो और आपके सभी कार्य सफल हों। जय माता रानी!
Image credits: adobe stock
Hindi
शुभ महाअष्टमी 2024
मां अष्टभुजा की कृपा से आपका जीवन खुशहाल और सम्पन्न हो। जय मां दुर्गा!
Image credits: adobe stock
Hindi
नवरात्रि महाअष्टमी के पावन अवसर पर बधाई
मां दुर्गा की कृपा से आपका जीवन सकारात्मक ऊर्जा और अनंत खुशियों से भर जाए। जय अष्टभुजा माता की!
Image credits: adobe stock
Hindi
महा अष्टमी बधाई संदेश
तेरी कृपा से मैया, हर काम हो गया, काम तूने किया, मेरा नाम हो गया। Happy Durga Maha ashtmi 2024
Image credits: adobe stock
Hindi
महाष्टमी शुभकामना संदेश
चारों ओर है छाया अंधेरा, कर दें मां रोशन जीवन मेरा। तुम बिन कौन है यहां मेरा, तू जो आए सामने हो जाए सवेरा।
Image credits: adobe stock
Hindi
महाअष्टमी व्हाट्सएप स्टेटस
माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोडा सा प्यार देना हमें, तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद देना हमें। आप सबको महाअष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Image credits: adobe stock
Hindi
महाअष्टमी फेसबुक स्टेटस
शेरों वाली मैया के दरबार में, दुःख दर्द मिटाये जाते हैं। जो भी दर पर आते हैं, शरण में ले लिए जाते हैं। हैप्पी दुर्गा अष्टमी 2024