दिखेंगे नवाबी ठाठ, जब पहन लेंगी इस तरह की 8 ब्लाउज डिजाइन
Other Lifestyle Oct 10 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
जड़ाऊ वर्क फुल स्लीव्स ब्लाउज
जड़ाऊ कढ़ाई और मोटिफ्स से सजे हुए ब्लाउज डिज़ाइन नवाबी ठाठ को दिखाता है। यह डिजाइन आपको एक रॉयल और भव्य लुक देने के लिए बेतरीन ऑप्शन हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी एक रॉयल लुक देता है। इस ब्लाउज के साइड में पाइप लटकाया गया है जो इसे भव्य लुक दे रहा है। आप इसतरह के ब्लाउज के साथ चोकर जोड़ सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन
हैवी वर्क से सजे डीप वी नेक ब्लाउज भी साड़ी या फिर लहंगे के साथ शानदार लुक देता है। आप अदिति राव की तरह ब्लाउज डिजाइन सिलवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
ब्लाउज की सुंदरता तब और बढ़ जाती है जब उसपर सुंदर काम किया गया हो। तेजस्वी ब्रालेट स्लीवलेस ब्लाउज में बोल्ड लुक दे रही हैं। साड़ी को ग्लैमरस लुक देने के लिए ऐसा ब्लाउज चुनें।
Image credits: Instagram
Hindi
हाई नेक ब्लाउज
हाई नेक ब्लाउज एक शाही और गरिमामय लुक देता है। इस डिज़ाइन में नेकलाइन ऊंची होती है जो आपको नवाबी अंदाज़ प्रदान करती है। आ
Image credits: Instagram/shriya_saran1109
Hindi
शिमरी ब्लाउज डिजाइन
फुल स्लीव्स शिमरी ब्लाउज डिजाइन में नोरा फतेही ग्लैमरस लुक दे रही हैं। ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ आप जब इस तरह का ब्लाउज पहनेंगी तो बवाल लगेंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
कढ़ाई ब्लाउज डिजाइन
अगर आपको पूरी तरह से नवाबी ठाठ लाना है, तो ज़री की कढ़ाई वाला ब्लाउज सबसे बेहतरीन विकल्प है। इसमें पारंपरिक मोटिफ्स और सुनहरे धागों का उपयोग होता है, जो शाही लुक देता है।