साड़ी में दिखना है शानदार? Vidya Balan की इन हेयरस्टाइल को करें ट्राई
Other Lifestyle Oct 10 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Social Media
Hindi
विद्या बालन हेयरस्टाइल
विद्या बालन एक्टिंग के फैशन सेंस के लिए भी महशूर है। उन्हें अक्सर साड़ी में स्पॉट किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी साड़ी लवर हैं तो साड़ी संग एक्ट्रेस की इन हेयरस्टाइल को चुनें।
Image credits: Social Media
Hindi
फिश टेल ब्रेड हेयरस्टाइल
मीडिया से लेकर लॉन्ग हेयर में फिश टेल कमाल का लुक देती है। अगर आप साड़ी के साथ जूड़ा बनाकर बोर हो गई हैं तो विद्या बालन की इस हेयरस्टाइल को चुन सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कर्ल हेयरस्टाइल
वहीं, अगर ओपन हेयर पसंद हैं तो मिड पार्ट पर विद्या सी कर्ल हेयर चुनें। जहां फ्रंट को कर्ल करते हुए बैक से बाउंसी लुक दिया गया है। ये हेयरस्टाइल गोल चेहरे पर खिलेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सिंपल हेयरस्टाइल
वहीं अगर बिना वक्त दिये बालों को एलीगेंट दिखाना है तो विद्या बालन की इस हेयरस्टाइल से इंस्पिरेशन लें। जहां बालों को बिल्कुल सिंपल और स्ट्रेट रखा गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
कर्ली हेयर
जिन महिलाओं के बाल लंबे हैं वह करवा चौथ लुक के लिए विद्या बालन से कर्ली हेयर चुन सकती हैं। इन्हें बनाने में थोड़ा वक्त जरूर लगता है लेकिन लुक गजब का मिलता है।
Image credits: Social Media
Hindi
ब्रेड हेयरस्टाइल
वहीं, आजकल ब्रेड हेयरस्टाइल भी काफी ट्रेंड में है। अगर साड़ी सिंपल है तो उसे हैवी लुक देने के लिए आप इसे कैरी करें। ये ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट में तैयार की जा सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
वेवी हेयर स्टाइल
प्रिंटेड साड़ी को मिनिमल रखते हुए विद्या बालन ने बाउंसी वेवी हेयर चुनें,जहा बॉटम में बालों को कर्ल किया गया है। आप भी ऐसी हेयरस्टाइल चुन सकती हैं।