Hindi

इन 5 कंगनों के सामने फेल है लाल, हरी और पीली चूड़ियों की खनक

Hindi

रॉयल लुक के लिए पहनें रजवाड़ी कंगन

सिंपल साड़ी को रॉयल टच देने के लिए एंटीक रजवाड़ी कंगन से बेहतर कुछ नहीं! कुंदन वर्क कड़ा से लेकर बैंगल ब्रेस्लेट तक, ये डिज़ाइन आपको महारानी जैसा लुक देंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

एंटीक रजवाड़ी कगंन

महरानी सा लुक चाहिए और सिफोन साड़ी के साथ कैसी चूड़ी या कंगन जचेगी, इसे लेकर हैं परेशान तो आप इस तरह से एंटीक रजवाड़ी कगंन पहन जमाने पर कहर ढा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी या मेकअपन नहीं अब एंटीक चौड़े कंगन की खूबसूरती से चमकेंगी आप

चौड़े कंगन या 3 इन 1 कंगन का ये दो सेट दिखने में ही नहीं आपके हाथों की भी खूबसूरत बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कुंदन वर्क रजवाड़ी कड़ा

कड़ा चाहे पतला हो या चौड़े, यदि इसकी फिनिशिंग और डिजाइनिंग वर्क अच्छी हो, तो यह आपके सिंपल लुक को भी रॉयल बना सकती है

Image credits: Instagram
Hindi

डिजाइनर कड़ा विथ जड़ाऊ वर्क

कड़ा पतला हो या मोटा, पहनने के बाद कलाई की शोभा को कई गुना तक बढ़ा देती है। मोतियों के जड़ाऊ वर्क और नग की नक्काशी इसे रॉयल और एलिगेंट लुक दे रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

बैंगल ब्रेस्लेट फॉर सिंपल लुक

ब्रेसलेट वाले इस बेहतरीन बैंगल की सेट से आपको बेहद खूबसूरत और रॉयल लुक मिलने वाला है। इस बैंगल ब्रेस्लेट को पहन आप महारानी से कम नहीं लगने वाली हैं।

Image credits: Instagram

एंटीलिया और बकिंघम पैलेस से 4 गुना बड़ा: गुजरात का ये शाही महल

50+ में लगेंगी कमसिन कली, दिवाली में पहनें Madhuri Dixit जैसी 8 ड्रेस

रतन टाटा की खास सिमी ग्रेवाल, व्हाइट ड्रेस में रेखा को भी देती हैं मात

साड़ी में दिखना है शानदार? Vidya Balan की इन हेयरस्टाइल को करें ट्राई