Hindi

एंटीलिया और बकिंघम पैलेस से 4 गुना बड़ा: गुजरात का ये शाही महल

Hindi

दुनिया का सबसे बड़ा निजी निवास

लक्ष्मी विलास पैलेस को दुनिया का सबसे बड़ा निजी निवास माना जाता है, जिसका आकार बकिंघम पैलेस से चार गुना बड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

गायकवाड़ परिवार का है महल

यह महल बड़ौदा के पूर्व शासकों, गायकवाड़ परिवार, के स्वामित्व में है, जिनका स्थानीय समुदाय में आज भी गहरा सम्मान है।

Image credits: Instagram
Hindi

साइज के आगे बकिंघम पैलेस भी है पीछे

 लक्ष्मी विलास पैलेस का क्षेत्रफल 3,04,92,000 वर्ग फुट है, जबकि बकिंघम पैलेस का आकार 8,28,821 वर्ग फुट है। तुलना में, मुकेश अंबानी के एंटीलिया का आकार केवल 48,780 वर्ग फुट है।

Image credits: Instagram
Hindi

170 से अधिक कमरे

महल में 170 से अधिक कमरे हैं, जो इस महल एक भव्य निवास स्थान बनाता है। इसे 1890 में महाराजा सयाजीराव गायकवाड़-III द्वारा बनवाया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

निर्माण की लागत

इस महल को 1890 में लगभग GBP 1,80,000 की लागत से बनाया गया था, जो उस समय के हिसाब से एक बहुत बड़ी राशि थी।

Image credits: Instagram
Hindi

महल में है खूबसूरत गोल्फ कोर्स

लक्ष्मी विलास पैलेस में एक सुंदर गोल्फ कोर्स भी है, जो महल की भव्यता को और बढ़ाता है। ये पैलेस  गायकवाड़ परिवार का निवास ही नहीं, बल्कि पूरे गुजरात की ऐतिहासिक धरोहर है।

Image credits: Instagram

50+ में लगेंगी कमसिन कली, दिवाली में पहनें Madhuri Dixit जैसी 8 ड्रेस

रतन टाटा की खास सिमी ग्रेवाल, व्हाइट ड्रेस में रेखा को भी देती हैं मात

साड़ी में दिखना है शानदार? Vidya Balan की इन हेयरस्टाइल को करें ट्राई

दुर्गा पूजा में लगेंगी सगी बहनों जैसी सुंदर! चुनें काजोल-रानी सी साड़ी