दिवाली पर साड़ी-सूट नहीं पहनना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित का वॉर्डरोब कलेक्शन आपके काम आयेगा। जिसे पहनकर आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेगी।
माधुरी दीक्षित का हैवी एंब्रॉयडरी इंडो वेस्टर्न ड्रेस आप दिवाली के अलावा पार्टी-फंक्शन में पहन सकती हैं। जहां प्लाजो पैंट को मैचिंग ब्लाउज और जैकेट के साथ स्टाइल किया गया है।
अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित जैसी डिजाइनर कुर्ती साटन स्कर्ट के साथ पेयर करें। ये रॉयल लुक देने में कमी नहीं रखेगी। आप मल्टीकलर नेकलेस संग इसे स्टाइल करें।
थ्रेड एंब्रॉयडरी पर ये शरारा सूट भी दिवाली लुक को सुंदर बनाएगा। जहां एक्ट्रेस ने वी नेक फ्लोरल कुर्ती को घेरदार प्लाजो के साथ पहना है। ये लुक इंहेंस कर रहा है।
दिवाली पर ट्रेडिशनल आउटफिट की मांग होती है, अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो माधुरी दीक्षित जैसी साड़ी चुनें हालांकि इसे खास मैचिंग मिरर वर्क श्रग बना रहा है। आप इसे रिक्रिएट करें।
माधुरी दीक्षित ने हैवी गोल्डन प्लाजो को मैचिंग ब्लाउज और श्रग के साथ स्टाइल किया है जो गॉर्जियस लुक दे रहा है। आप मार्केट से बजट के अकॉर्डिंग ऐसे आउटफिट खरीद सकती हैं।
आजकल धोती ड्रेस पसंद की जा रही है। अगर आप भी कुछ नया ट्राई करना चाह रही हैं तो माधुरी दीक्षित के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये दिवाली में आपको सबसे अलग दिखाएगा।
गाउन कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं। अगर आप सिंपल लुक में भी स्टनिंग लुक चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित के गाउन से बेहतर ऑप्शन नहीं मिलेगा।