Hindi

सफर का मजा होगा चौगुना, भारत के इन 5 खूबसूरत ट्रेन रूट्स का कराएं टिकट

Hindi

ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत रेल रूट

हिमालय की चोटियों से लेकर थार के रेगिस्तान तक, भारत के ये ट्रेन रूट्स आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस देंगे। दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन से लेकर नीलगिरि की पहाड़ियों तक, ये 5 रूट्स हैं खास।

Image credits: printrest
Hindi

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग)

इस ट्रेन रूट को 'टॉय ट्रेन' भी कहा जाता है, विश्व धरोहर स्थल है और हिमालय की सुंदरता को करीब से दिखाता है। चाय के बागान, पहाड़ों की चोटियाँ और घुमावदार रास्ते इसे खास बनाते हैं।

Image credits: Shutterstocks
Hindi

कोकण रेलवे (मुंबई से गोवा)

ये रूट पश्चिमी घाटों की हरी-भरी पहाड़ियों, नदियों, और समुद्र तटों के पास से गुजरता है। मानसून में चारों ओर झरने और हरे-भरे दृश्य के साथ ये यात्रा और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

जैसलमेर से जोधपुर रेल रूट

जैसलमेर से जोधपुर रेल रूट थार मरुस्थल के बीच स्थित एक प्रमुख मार्ग है, जिसकी लंबाई लगभग 300 किलोमीटर है। इस रूट पर रेत के टीले, सूखे मैदान और मरुस्थलीय मैदान देखने को मिलते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कालका-शिमला रेलवे रूट

इस रूट को भी यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है। यह ट्रेन हिमालय के नजारों के साथ-साथ 102 सुरंगों, 864 पुलों और शानदार दृश्य के माध्यम से एक रोमांचक यात्रा कराती है।

Image credits: printrest
Hindi

नीलगिरि माउंटेन रेलवे (मेट्टुपालयम से ऊटी)

यह भी एक टॉय ट्रेन है जो नीलगिरि की पहाड़ियों से होकर गुजरती है। रास्ते में गहरी घाटियां, चाय के बागान, और खूबसूरत हरे-भरे जंगल दिखाई देते हैं, जो इसे एक अद्भुत अनुभव बनाते हैं।

Image credits: printrest

सिर्फ आधा मीटर कपड़े से सिलवा लें ये 8 ट्रेंडी ट्यूब स्टाइल ब्लाउज

हुस्न देख पिघल जाएगा BF का मन, पहनें निक्की तंबोली सी बनी बनाई 8 साड़ी

टिशू सिल्क हो या ऑर्गेंजा साड़ी, आग लगा देंगे 7 फैंसी ब्लाउज डिजाइन!

इन 5 कंगनों के सामने फेल है लाल, हरी और पीली चूड़ियों की खनक