ब्लाउज की इन 5 डिजाइन को देख पड़ोसन भी करेगी कॉपी और पति होगा दीवाना
कीहोल नेक से लेकर कट स्लीव तक, ये 5 ब्लाउज डिजाइन आपकी साड़ी को देंगे नया लुक। पड़ोसन तो कॉपी करेगी ही, पति भी होगा दीवाना!
Other Lifestyle Oct 10 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Printrest
Hindi
ब्लाउज के इन 5 डिजाइन से बढ़ जाएगी साड़ी की खूबसूरती
Image credits: Printrest
Hindi
कीहोल नेक और पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
मरून ब्लाउज की इस डिजाइन में कीहोल नेक, जरदोजी वर्क और पफ स्लीव्स के साथ जरी डिटेलिंग हुई है। ये ब्लाउज एक खूबसूरत और शाही लुक देगा, जो खास अवसरों या त्योहारों के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Printrest
Hindi
रेड-ग्रीन प्लंज नेक ब्लाउज
रेड-ग्रीन प्लंज नेक ब्लाउज को चेट्टिनाड कॉटन में जरी डिटेलिंग के साथ बनाया गया है। प्लंज नेक स्टाइल इसे मॉर्डन और स्टाइलिश बना रहा है।
Image credits: Printrest
Hindi
कट स्लीव ब्लाउजज फॉर कॉटन साड़ी
कॉटन साड़ी को क्लासी और एलिगेंट लुक देने के लिए आप इस तरह से कट स्लीव के साथ बैकलेस ब्लाउज बनवा सकते हैं।
Image credits: Printrest
Hindi
कॉटन कॉलर्ड ब्लाउज
स्मार्ट क्रीम कॉटन कॉलर्ड ब्लाउज की इस डिजाइन को सुंदर लेस डिटेलिंग और गोल्डन बटन्स के साथ हाइलाइट किया गया है।
Image credits: Printrest
Hindi
ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन
ब्लाउज के इस डिजाइन में थ्री-डायमेंशनल गुलाब के मोटिफ्स हैं, जो बुलेन नॉट और फ्रेंच नॉट हाथ की कढ़ाई से सजाए गए हैं।