Hindi

दिवाली पर दिखेंगी रूपवती,साड़ी छोड़ स्टाइल करें ऐसे Salwar Suit Design

Hindi

सलवार सूट डिजाइन

दिवाली आने वाली है। ऐसे में अगर आप भी स्टाइलिश सलवार सूट की तलाश में हैं तो इस बार कुछ अलग ट्राई करते हुए ये फैशनेबल कलेक्शन ट्राई करें। जिसे पहन खूबसूरती में चार चांद लगेंगे। 

Image credits: Jasmin Bhasin/instagram
Hindi

पटियाला सलवार सूट

पटियाला सलवार सूट का दौर एक बार फिर लौट आया है। अगर आप सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो एंब्रॉयडरी पैर्टन पर इसे कैरी कर सकती है। बाजार में 2-3 हजार में ऐसा सूट मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

अनारकली सूट

फेस्टिव सीजन में वाइब्रेंट कलर प्यारे लगते हैं। अगर आप भी चटक रंग पसंद करती हैं तो श्रद्धा कपूर जैसा सूट चुनें। बाजार में दो हजार की रेंज में ऐसा सूट मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

धोती-कुर्ती सेट

आजकल वेस्टर्न पैर्टन पर धोती-कुर्ता सेट भी महिलाओं को काफी पसंद आ रहे हैं। अगर आप एक जैसा सूट पहनकर बोर हो चुकी हैं तो दिवाली के लिए ऐसा आउटफिट चुन सकती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

अंगरखा सलवार सूट

अंगरखा सलवार उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है,जो अपना वजन छिपाना चाहती हैं। ये फ्रंट को हाइलाइट करते हुए बैली फैट छुपाता है। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसा सूट खरीद सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

प्लेन कुर्ती विग बनारसी दुपट्टा

वहीं, बजट कम है तो दीपिका पादुकोण जैसा लुक रिक्रिएट करें। आप किसी भी प्लेन कुर्ती को हैवी दुपट्टे के साथ स्टाइल करें। वहीं, हैवी लुक पाने के लिए चांदबालियां कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

काफ्तान सलवार सूट

दिवाली पर गॉर्जियस डीवा दिखना हैं तो सोनम कपूर जैसे पाकिस्तानी काफ्तान सूट से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। ये काफी ज्यादा एस्थेटिक लुक दे रहा है। आप मिनिमल जूलरी संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: Sonam kapoor/instagram

पति को कायल और सास ननंद को घायल बना देगी टॉप्स की ये 5 डिजाइन

सफर का मजा होगा चौगुना, भारत के इन 5 खूबसूरत ट्रेन रूट्स का कराएं टिकट

सिर्फ आधा मीटर कपड़े से सिलवा लें ये 8 ट्रेंडी ट्यूब स्टाइल ब्लाउज

हुस्न देख पिघल जाएगा BF का मन, पहनें निक्की तंबोली सी बनी बनाई 8 साड़ी