बेकार से बेकार साड़ी दिखेगी खास, स्टाइल करें Kajol से Blouse Design
Other Lifestyle Oct 10 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Instagram
Hindi
डिजाइनर ब्लाउज
आजकल सिंपल साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनने का चलन है। अगर आप भी सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो काजोल का ब्लाउज कलेक्शन वॉर्डरोब में शामिल करें।
Image credits: Instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
ज्यादा रिवीलिंग ब्लाउज कैरी नहीं करती हैं तो स्टाइलिश लुक के लिए स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज चुनें। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ खिलती है। जहां सारा फोकस नेकलाइन पर होता है।
Image credits: Instagram
Hindi
बैकलेस ब्लाउज
कॉटन साड़ी को बैकलेस ब्लाउज गजब लुक देता है। अगर आप सिंपल साड़ी को अट्रेक्टिव बनाना चाहती हैं तो थ्रेड वर्क पर काजोल जैस बैकलेस ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फुल स्लीव ब्लाउज
वी नेक पैर्टन पर काजोल ने फुल स्लीव ब्लाउज कैरी किया है। अगर आप मिनिमल लुक चाह रही हैं तो टेलर भैया से ऐसा ब्लाउज 500 रुपए तक सिलवा सकती हैं।
Image credits: kajol/instagram
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज
प्लेन साड़ी को हैवी लुक देते हुए काजोल ने स्लीवलेस ब्लाउज स्टाइल किया है। अगर आप भी इवेंट में एलीगेंट दिखना चाहती हैं तो काजोल के इस लुक के चुनें।
Image credits: insta
Hindi
बर्फी शेप ब्लाउज
सिंपल लुक के लिए वन थर्ड स्लीव पर काजोल की बर्फी शेप ब्लाउज परफेक्ट है। आप इसे स्वीटहार्ट या फिर वी नेक गला डिजाइन में स्टिच करा सकती हैं। जो गॉर्जियस लगता है।
Image credits: insta
Hindi
जैकेट ब्लाउज डिजाइन
वहीं, सेलेब फैशन पसंद हैं तो सीक्वेन साड़ी के साथ काजोल सा जैकेट ब्लाउज चुन सकती हैं। ये इन दिनों चलन में भी है। बाजार में रेडीमेड इस पैर्टन के कई ब्लाउज खरीद चुनें।