Hindi

44 साल की उम्र में ढाहेंगी कहर, जब पहनेंगी श्वेता तिवारी सी 7 ब्लाउज

Hindi

ब्रालेट डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

श्वेता तिवारी हाफ स्लीव्स ब्लाउज को बहुत ही खूबसूरती से कैरी किया है। ब्रालेट ब्लाउज किसी भी पैटर्न की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। यह हॉट और ग्लैमरस लुक देता है।

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी-नेक ब्लाउज

श्वेता तिवारी के फैशन में डीप वी-नेक ब्लाउज एक खास जगह रखता है। यह डिज़ाइन बोल्ड और ग्लैमरस लुक देता है, खासकर तब जब इसे सिल्क या शिफॉन साड़ी के साथ पेयर किया जाता है।

Image credits: shweta tiwari Instagram
Hindi

ऑफ-शोल्डर ब्लाउज

ऑफ-शोल्डर ब्लाउज एक मॉडर्न और बोल्ड डिज़ाइन है जो श्वेता तिवारी के स्टाइल में चार-चांद लगाता है। यह डिज़ाइन आपके कंधों को उभारता है और आपको एक खूबसूरत व सेक्सी लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस डीप स्क्वायर नेक ब्लाउज

स्लीवलेस ब्लाउज डिज़ाइन हमेशा से ही फैशन में रहा है, और श्वेता तिवारी इसे बेहद स्टाइलिश तरीके से पहनती हैं। डीप स्क्वायर नेकलाइन आपको एक बोल्ड और रॉयल लुक देता है। 

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज का डिज़ाइन श्वेता तिवारी के फेवरेट लुक्स में से एक है। यह ब्लाउज न केवल स्टाइलिश दिखता है, बल्कि इसमें एक बोल्ड और आकर्षक अपील होती है।

Image credits: instagram
Hindi

क्रॉस कट ब्लाउज डिजाइन

फूलों के पैटर्न वाले इस ब्लाउज को क्रॉस कट डिजाइन से सजाया गया है। इस तरह का ब्लाउज लहंगा के साथ-साथ साड़ी पर भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

नवरात्रि के आखिरी दिन अपनों को भेजें ये खास मैसेज

तरक्की के रास्ते होते जाएंगे चौड़े! 'H' लेटर से चुनें बेटी के 20 नाम

रूठे बलमा का भी दिवाली में धड़केगा दिल! पहनें 8 Latest Strap Kurta Set

बेकार से बेकार साड़ी दिखेगी खास, स्टाइल करें Kajol से Blouse Design