Hindi

कॉलेज में साउथ एक्ट्रेस बुलाएंगे दोस्त! चुनें Shweta Basu से 6 Look

Hindi

कटआउ वाइट ड्रेस

कॉलेज में खास फंक्शन के लिए ड्रेस चुनना है तो आप श्वेता बसु के लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। कॉलेज में कटआउट वाइट ड्रेस पहन परी लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

डीप नेप पफ स्लीव टॉप-जींस

कॉलेज में जींस पहनना आम बात है। आप खास लुक चाहते हैं तो डीप नेप पफ स्लीव टॉप-जींस पहन स्टनिंग दिखेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

शर्ट संग पहनें कंट्रास्ट

आप किसी भी शर्ट के साथ कंट्रास्ट कलर की लॉन्ग प्लेन स्कर्ट पहन फैशनेबल डीवा लगेंगी। साथ में स्टेटमेंट ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड लॉन्ग कोट

हाईनेक के साथ जींस और प्रिंटेड लॉन्ग कोट पहन आपका लुक बदल जाएगा। कॉलेज लुक के लिए हमेशा एक्सपेरिमेंट करते रहे।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्राइप्ड कलरफुल स्कर्ट लुक

आप सिंपल स्कर्ट के बजाय स्ट्राइप्ड कलरफुल स्कर्ट लुक भी ट्राई कर सकते हैं। आप ओपन हेयर कर बेहतरीन लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पहले सूती प्रिंटेड साड़ी

कॉलेज में वैसे तो कम ही लोग साड़ी पहन के जाते हैं लेकिन आप घर में रखी टैंक टॉप के साथ सूती साड़ी मैच करा सकती हैं।

Image credits: instagram

BFF ग्रुप में होगी वाहवाही, सस्ते में लें हैवी लुक 14KT Gold Earrings

Basant Panchami पर चमक उठेंगी आप! ट्राई करें रश्मिका मंदाना जैसे 6 सूट

कम खर्चे में बीवी को सजाएं! 1st Night पर दें श्रीवल्ली सी Plain Sarees

नौलखा हार दिखेगा फीका ! छोटी बहू को पहनाएं 22k Gold Necklace