Basant Panchami पर चमक उठेंगी आप! ट्राई करें रश्मिका मंदाना जैसे 6 सूट
Other Lifestyle Jan 28 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अम्ब्रेला सूट डिजाइन
रश्मिका मंदाना के जैसा यह अम्ब्रेला सूट बसंत पंचमी की पूजा के लिए परफेक्ट है। इसे आप हैवी इयरिंग्स और नो मेकअप के साथ पेयर कर सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
प्लाजो सेट
रश्मिका मंदाना जैसे प्लाजो सूट अगर आप ट्राई करेंगे तो यह पूजा के साथ-साथ पार्टी के लिए भी बेस्ट है। ऐसे सूट को आप पुरानी सिल्क साड़ी से भी सिलवा सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
सिंपल सूट
रश्मिका मंदाना जैसे सिंपल सूट आज कल खूब ट्रेंड में है। इसे आप लाइट डुपट्टे के साथ कैरी कर सकती हैं। ऐसे सूट आप नजदीकी मार्केट से खरीद सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
फ्रॉक स्टाइल सूट
रश्मिका का यह व्हाइट फ्रॉक सूट सिंपल और कंफर्टेबल है। आप ऐसे प्लेन सूट जरूर ट्राई करें इसमें आप कमाल की लगेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
एंब्रॉयडरी स्ट्रेट रेड लॉन्ग सूट
रश्मिका मंदाना के जैसा एंब्रॉयडरी स्ट्रेट सूट काफी खूबसूरत है। इसे आप ओपन हेयर और हाई हील्स के साथ कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
फुल लेंथ सूट डिजाइन
बसंत पंचमी की पूजा के लिए यंग गर्ल्स के लिए रश्मिका का ऐसे फुल लेंथ सूट बेस्ट हैं। इसमें आपका फिगर डिफाइन दिखेगा। इसके साथ ही ऐसे सूट आप पर खूब जचेंगे भी।