Hindi

Basant Panchami पर चमक उठेंगी आप! ट्राई करें रश्मिका मंदाना जैसे 6 सूट

Hindi

अम्ब्रेला सूट डिजाइन

रश्मिका मंदाना के जैसा यह अम्ब्रेला सूट बसंत पंचमी की पूजा के लिए परफेक्ट है। इसे आप हैवी इयरिंग्स और नो मेकअप के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

प्लाजो सेट

रश्मिका मंदाना जैसे प्लाजो सूट अगर आप ट्राई करेंगे तो यह पूजा के साथ-साथ पार्टी के लिए भी बेस्ट है। ऐसे सूट को आप पुरानी सिल्क साड़ी से भी सिलवा सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सिंपल सूट

रश्मिका मंदाना जैसे सिंपल सूट आज कल खूब ट्रेंड में है। इसे आप लाइट डुपट्टे के साथ कैरी कर सकती हैं। ऐसे सूट आप नजदीकी मार्केट से खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्रॉक स्टाइल सूट

रश्मिका का यह व्हाइट फ्रॉक सूट सिंपल और कंफर्टेबल है। आप ऐसे प्लेन सूट जरूर ट्राई करें इसमें आप कमाल की लगेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

एंब्रॉयडरी स्ट्रेट रेड लॉन्ग सूट

रश्मिका मंदाना के जैसा एंब्रॉयडरी स्ट्रेट सूट काफी खूबसूरत है। इसे आप ओपन हेयर और हाई हील्स के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फुल लेंथ सूट डिजाइन

बसंत पंचमी की पूजा के लिए यंग गर्ल्स के लिए रश्मिका का ऐसे फुल लेंथ सूट बेस्ट हैं। इसमें आपका फिगर डिफाइन दिखेगा। इसके साथ ही ऐसे सूट आप पर खूब जचेंगे भी।

Image credits: Social Media

कम खर्चे में बीवी को सजाएं! 1st Night पर दें श्रीवल्ली सी Plain Sarees

नौलखा हार दिखेगा फीका ! छोटी बहू को पहनाएं 22k Gold Necklace

बजट+GF दोनों रहेंगे खुश! Valentine Day पर गिफ्ट करें 6 रेड ड्रेस

हाईलाइट होगा बन्नो का स्टाइल, मुंह दिखाई में थामे शाही Tassles Potli