हाईलाइट होगा बन्नो का स्टाइल, मुंह दिखाई में थामे शाही Tassles Potli
Other Lifestyle Jan 28 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
बॉक्स स्टाइल टैसल्स पोटली बैग
टैसल्स पोटली बैग किसी भी तरह की साड़ी के साथ कमाल लगती है। आप डिजाइनर पैटर्न में ऐसे बॉक्स स्टाइल बैग्स चुनें, जो कभी आउटऑफ फैशन नहीं होगा। ये हर लुक में स्टनिंग लगेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
हार्ट शेप एम्ब्रॉयडरी टैसल्स पोटली
एम्ब्रॉयडरी पोटली बैग का ये हार्ट डिजाइन है, जो दुल्हन के हाथों में बड़ा प्यारा लगेगा। ब्राइडल लहंगे पर ऐसा बैग बहुत कमाल का लगेगा। इसमें आप कंट्रास्ट टैसल्स भी लगवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
सिल्वर जरी वर्क सिल्क पोटली
अगर आप सिल्क की साड़ी या लहंगा पहनती हैं तो आपको ऐसी सिल्वर जरी वर्क सिल्क पोटली लेनी चाहिए। इसे डार्क कलर में चुनेंगी तो आपका अटायर खूबसूरत लगेगा।
Image credits: social media
Hindi
टैसल्स स्टोन पोटली बैग
अगर आपको हैवी बैग्स कैरी करने का शौक है तो आपको ऐसी स्टोन पोटली बैग जरूर ट्राई करने चाहिए। इसकी स्ट्रैप में ढेर सारे टैसल्स और फ्रिंज ऐड कराएंगी तो कमाल लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
वाइट पर्ल एंब्रायडरी पोटली बैग
हैवी पोटली बैग आजकल फैशन में है। इस तरह के बैग्स रॉयल लुक देते हैं। आप मस्टर्ड कलर में ऐसा वाइट पर्ल एंब्रायडरी पोटली बैग चुनें। ध्यान रखें कि स्ट्रैप भी हैवी रखें।
Image credits: social media
Hindi
स्टडेड जरी एंब्रायडरी पोटली बैग
स्टडेड जरी एंब्रायडरी पोटली बैग अभी नए -नए ट्रेंड में आए हैं। पतली स्ट्रैप वाली पोटली के साथ ऐसे जड़ाऊ वर्क कमाल लगते हैं। इससे हर किसी की नजर आपके बैग पर ही रहेगी।